ऐश्वर्या
मेरी प्यारी ऐश्वर्या
प्यारी प्यारी ऐश्वर्या
तेरी टूटी फूटी बात
छोटे छोटे हाथों का साथ
तेरा कोमल सा स्पर्श
वो सदाबहार उत्कर्ष
अनगिनत चुम्बन
कभी झूठमूठ का अनबन
न ख़त्म होने वाली उर्जा
हर पल जीवन का मजा
खिलखिला के हँसना
जो कभी जोर जोर से रोना
कंधे पे लटकना
आँखों का मटकना
तेरी हरेक बात
और पूरी की पूरी तू
बहुत प्यारी लगती है
प्रभु कृपा सदा बना रहे!
Love you!
अमिताभ रंजन झा
No comments:
Post a Comment