Thursday, November 26, 2015

प्रिय

प्रिय

प्रिय

मेरे जिह्वा पर प्रिय
बस तुम्हारा नाम हो
मेरे अधरों पे प्रिय
बस तुम्हारा गान हो
हर सुबह हर शाम हो
बस तुम्हारा ध्यान हो

मेरे मन मस्तिष्क में
बस तेरी तस्वीर हो
तेरे हाथों में लिखी
मेरी हर तक़दीर हो
भाग्य की लकीर हो
तुम से ही तौक़ीर हो

मेरे ह्रदय में प्रिय
बस तुम्हारा प्यार हो
जन्मों जन्मों तक प्रिय
तुम ही मेरी श्रृंगार हो
तुम नृत्य हो झंकार हो
तुम ही मेरी उपहार हो

मेरे नयनों में प्रिय
तुम सदा बसती रहो
मुख पे रहो या विमुख
तुम सदा हंसती रहो
संगीत सी बजती रहो
तुम सदा संजती रहो

----------------------
Another version
----------------------
मेरे जिह्वा पर प्रिय
बस तुम्हारा नाम हो
मेरे अधरों पे प्रिय
बस तुम्हारा गान हो
दिवा-रात्रि सर्वदा
हर सुबह हर शाम हो
बस तुम्हारा ध्यान हो
बस तुम्हारा ध्यान हो

मेरे मन मस्तिष्क में
बस तेरी तस्वीर हो
तेरे हाथों में लिखी
मेरी हर तक़दीर हो
प्रहर घटिका कला काष्ठा
तिथि पक्षायन वर्ष युग में
तुम से ही तौक़ीर हो
तुम से ही तौक़ीर हो

मेरे ह्रदय में प्रिय
बस तुम्हारा प्यार हो
जन्मों जन्मों तक प्रिय
तुम ही मेरी श्रृंगार हो
सोम मंगल बुद्ध वृहस्पत
शुक्र शनि रविवार हो
तुमसे ही उपहार हो
तुमसे ही उपहार हो

मेरे नयनों में प्रिय
तुम सदा बसती रहो
मुख पर रहो या विमुख
तुम सदा हंसती रहो
चैत्र वैशाख ज्येष्ठाषाढ़ श्रावण
भादव अश्विन कार्तिक अगहन
पूष माघ फागुन तुम सदा संजती रहो
तुम सदा संजती रहो

- अमिताभ रंजन झा

Wednesday, November 11, 2015

शुभकामना दिवाली

शुभकामना दिवाली की
रौशनी खुशहाली की
वास लक्ष्मी का
नाश रोगों का
किरण आशा की
लौ उम्मीद की
दिया ज्ञान का
ईंधन सद्भाव का
बाती सफलता की
जलन क्रांति की
सर्वदा स्थापित रहे

-अमिताभ रंजन झा

http://goo.gl/Snptzd

Monday, November 9, 2015

10 Factors which sinked BJP in Bihar


A team of selfless nationalist volunteers spent day and night for BJP. But BJP flunked.


10 Factors which sinked BJP in Bihar

1. BJP's over trust on Paswan, Manjhi and Kushwaha who does not have significant vote bank

2. BJP's failure to promote local leadership

3. Highly centralized Election campaign

4. Foul mouthed statements by BJP leaders

5. Poor ticket distribution especially tickets allotment to millionaires who did not sweat enough and relied on BJP votes.

6. Poor handling of Dadri Lynching, Beef controversy and other minority sentiment

7. Gen V. K. Singh's statement of Dog in context of Dalit killing

8. Mohan Bhagwat's statement of revising reservation policy

9. BJP banners placed in every corner of Bihar bearing giant sized photos of Modi and Amit Shah only and tiny photos of Lotus or BJP.

10. Lack of coordination with the central team, local workers and resident/NRI volunteers




God Bless Bihar

Sunday, November 8, 2015

God Bless Bihar!


The horrible memories of Jungle Raj in Bihar still haunt our soul. This motivated many of us to work proactively to stop this from happening. It was a tough task where Nitish and Lalu have decisive vote bank. Many of us gave 200% in LittiPeCharcha, calls and voice campaigns. Sad day for Bihar which desperately needs significant reforms and investment.

I hope Jungleraj II might not happen because
1. RJD does not have absolute mandate
2. Next generation RJD leaders might not repeat the past mistakes
3. If RJD-JDU tie become bitter, JDU again joins hands with BJP.
4. As next Loksabha election will be due, even BJP will welcome JDU.

Let's keep fingers crossed!

God Bless Bihar!


Saturday, November 7, 2015

Big data based support to BJP by NRI/NRB Team in Bihar Election

A highly networked team of NRIs and NRBs in different part of world played a significant role in election campaign for BJP. Campaign was done by dedicated teams for #NriBiharMeetPM, #LittiPeCharcha, ‪#‎NriCallBihar‬,‪#‎NriBiharVoice‬, ‪#‎NriBiharSocial‬.

#NriBiharMeetPM team lead by Atul Kumar and Lakshmi Narayan Singh met Mr. Narendra Modi in USA and presented the vision document for Bihar. This was perfect launch for the election campaign #BiharKeLiye. Mr. Modi was highly impressed and mentioned about the same in his election rallies in Bihar.





#LittiPeCharcha Team from different parts of world consisting of Atul Kumar, Santosh Pandey , Saroj, Ram N Kumar, Samir, Ashok Sharma, Ajay Krishna Singh, Prabhu Singh, Vikas, Saziq, Karnika drove #LittiPeCharcha in 100 plus cities. This helped the team to reach masses through digital and print media. This also helped to network a calling team of BJP supporters












The #NriCallBihar 50+ NRI team including Lakhmi Narayan Singh, Achalesh Amar, Anand Gupta, Panduranga Bhat, Ratnesh Mishra, Binay Jha, Neeraj Chaturvedi,Sachin Chitlangia, Ramana Muppalla, Girija Shankar Pathak, Kamal Rawat, Ram Shashtry, Anil Sharma, Prabhu Mishra, Saurabh Chaudhry, Indraneil Gokhle, Ashish Nigam, Manoj Chaturvedi, Pramod Bhagat, Sowjanya, Jayshree Nair and many more, each calling almost 5-50 calls a days for months and keep adding more callers from their network. The members were also part of the NRI team which made about millions of call during 2014 Parliamentary election.

Call planning was done by Amitabh Jha equipped with call databases of influential people like Mukhiya, Panch, Sarpanch, Ward Member, Zila Parishad member, election duty officers, businessmen, bankers, govt staffs member etc. Each of these voters capable of influencing hundreds of vote. Assembly/Area wise demographics like voter counts based on Age, Gender, Sir name were also used to determine the calling strategy. Panduranga Bhat lead the calling team and made sure that capacity was strategically deployed based on these data. Calls made to tens of thousand of those influential people. Interestingly team could successfully convert thousands of Mahagathbandhan supporters to vote for BJP and thus converting lakhs of votes in favor of BJP.





Shantanu Gupta helped to connect Mr. Amit Shah team with the NRI team and calling status was regularly shared through Mr. CR Patil. Many other friends from Media and other sources like Binod Pandey, Vikas, Gopal Jee etc. also joined hand.

#NriBiharVoice team lead by Neeraj Chatruvedi drove Voice/Text SMS campaign including fund raising through closed group. 25 second voice messages from various NRIs in regional Bihari languages as well as text message were send to millions of phone numbers to educate and encourage voters to vote for BJP. Messages were repetitively sent and each delivered message was tracked through software to ensure that messages are heard for complete 25 seconds. Often in such bulk Voice SMS campaigns, many users disconnect phone after listening voice for few seconds. But it was encouraging to learn that most of the calls were heard for full time sent from these NRIs thus making voice calls a grand success.

#NriBiharSocial team used social media to trend sensitive topics, bring issues and shut mouth of opponents. To make the content viral, technology and tools were used and custom software developed to automate message and trending. Trends like #LittiPeCharcha #Vote4BJP, #BiharKaSach, #LittiPeCharcha4BJP, #BihariNRIs4Modi Trends like ‪#‎BiharTop50Influential‬ were used to motivate supporters to be active in social media. Automated tweets were sent frequently to influential twitter accounts and lakhs of other account.



It was great team work where different groups worked in harmony and coordination by all means in spite of difference in opinion and belief. The team of consist of self motivated, passionate, nationalist and Bihar’s well wishers members. None of the team members were active BJP member and no fund was used from BJP. Biharis behind Bihar Society, Bihar Revival Forum active for Bihar welfare played active role too.



Tuesday, October 6, 2015

Call to Bihar to educate and encourage voter!

Friends, we are about a dozen volunteers registered as caller (mostly NRI, rNRI)and calling to panchayat members in different assembly in various districts in Bihar.

Each of these member can influence few dozen to few hundred votes. We have database of tens of thousand numbers of such influential people like panchayat member, ward member, election duty officers etc.

Please join us to call. It's fun!

Please confirm your interest by sending district name to email vote4bihar@googlegroups.com. Also Please share in different groups!

Together we can make difference by encouraging the voter to vote and vote to right candidate.

We need callers for below districts:

Araria
Aurangabad
Gopalganj
Jamui
Jehanabad
Katihar
Khagaria
Lakhisarai
Madhepura
Madhubani
Muzaffarpur
Patna
Rohtas
Saharsa
Saran
Shekhpura
Sheohar
Sitamarhi
Supaul
Vaishali

Thursday, September 17, 2015

Join Bihar Entrepreneur Association



बिहार में युवाओं की संख्या तक़रीबन आठ करोड़ है. इतनी नौकरियां पैदा करना न तो सरकार के वश में हैं न ही उद्योगों के. आवश्यकता है नए उद्यमियों की, नए इंटरप्रेन्योर पीढ़ी की जो अपने हौसले से नए उद्योग एवं व्यसाय खड़ा कर अपने संग करोड़ों सपनों को हक़ीक़त में बदल सके. बिहार इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन एक ऐसा प्लेटफार्म है जो वर्तमान एवं भविष्य के एन्ट्रॅप्रॅनर समुदाय को बैंक, इन्वेस्टर, सलाहकार, एक्सपर्ट्स, सरकार, सरकारी ऑफिसर्स के साथ जोड़ती है.

यदि आप में अपना व्यसाय खड़ा करने की चाहत और जज्बा है तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर जरूर लायक़ करे https://www.facebook.com/biharentrepreneursassociation.bea

मेंबर बने http://beabihar.com/joinnow.aspx

Thursday, September 10, 2015

Bihar Ka Sach



1. #BiharKaSach सालों से चली आयी बाढ़ की समस्या से किसान परेशान हैं कर्ज में डूबे है #विकास #BiharKaSach.
2. #BiharKaSach किसान खेत बेच रहे हैं या बेच चुके है,भुखमरी के शिकार हो रहे हैं #विकास #BiharKaSach.
3. #BiharKaSach नेपाल जनित नदियों के प्रकोप से हम हमेशा से पीड़ित रहे,अभी तक इसका समाधन नहीं कर पाए #विकास #BiharKaSach.
4. #BiharKaSach 2008 कोशी आपदा में अविनाश रंजन झा ने बैंगलोर की नौकरी छोड़ बिहार रिवाइवल फोरम बनाया #विकास #BiharKaSach.
5. #BiharKaSach 2008 में भारतीय सीमाके अंदर बिहार-नेपाल बॉर्डर पर 356km नहर प्रस्ताव #विकास #BiharKaSach.




6. #BiharKaSach नेपाल सीमा के निकट किशनगंज से चम्पारण तक 356 किलोमीटर प्रस्तावित नहर,उत्तर प्रदेश तक भी? #विकास #BiharKaSach.
7. #BiharKaSach नेता,अधिकारी से संपर्क किया गया .#APJKalam से बिलियनबीट्स से संपर्क किया गया #विकास #BiharKaSach.


8. #BiharKaSach #APJKalam स्मार्ट वाटर वेज़ द्वारा सपोर्ट की,राज्य सरकार को, विभिन्न प्लेटफार्म पे #विकास #BiharKaSach.


9. #BiharKaSach नहर बनाकर पन-बिजली उत्पादन से प्रचूर बिजली उत्पादित की जा सकती है #विकास #BiharKaSach.
10. #BiharKaSach नहर नेपाल जनित नदियों गंडक,बूढ़ी गंडक,बागमती,कोशी,कमला,महानंदा के बाढ़ से रक्षा तो करेंगी #विकास #BiharKaSach.
11. #BiharKaSach स्पेशल डेवलपमेंट हब, स्मार्ट वाटरवेज़, हाइड्रो प्लांट्स इस क्षेत्र को स्वर्ग बना सकती है #विकास #BiharKaSach.
12. #BiharKaSach स्पेशल डेवलपमेंट हब हर जिले मैं इंजीनियरिंग/मेडिकल कॉलेज अस्पताल,इंडस्ट्री,हाइड्रो प्लांट #विकास #BiharKaSach.
13. #BiharKaSach गांव गांव में टेलीमेडिसिन केंद्र, रोजगारन्मुख वोकेशनल, कंप्यूटर शिक्षा केंद्र #विकास #BiharKaSach.
14. #BiharKaSach इकॉमर्स से बेचीं जाने वाले सामान खिलौना, कला, सिलाई, बुनाई, दस्तकारी की शिक्षा #विकास #BiharKaSach.
15. #BiharKaSach गन्ना उद्योग(चीनी, गुड, पेपर, मेथनॉल, जूस), खाद्य, अनाज, मछली, मांस के उद्योग #विकास #BiharKaSach.
16. #BiharKaSach नहर परिवहन पर्यटन बनाया जा सकता,इंडस्ट्री के कच्चे माल प्रोडक्ट्स ढोये जा सकते हैं #विकास #BiharKaSach.
17. #BiharKaSach नहर, स्पेशल डेवलपमेंट हब सम्पूर्ण बिहार में कृषि एवं औद्योगिक क्रांति ला सकती है #विकास #BiharKaSach.
18. #BiharKaSach बिहार सरकार ने इस प्रस्ताव की हूबहू नक़ल केंन्द्र सरकार को 2009 में भेजा #विकास #BiharKaSach.


19. #BiharKaSach लूट की परंपरा ऐसी कि एक करोड़ के प्रोजेक्ट को सौ करोड़ का बना दिया जाता और हजार करोड़ खर्च #विकास #BiharKaSach.
20. #BiharKaSach प्रोजेक्ट का अनुमान साठ हजार करोड़, डीपीआर छह सौ करोड़। योजना भारत सरकार के पास अटकी है #विकास #BiharKaSach.
21. #BiharKaSach सीमांचल किशनगंज पूर्णिया कटिहार सहरसा सुपौल मधुबनी दरभंगा मोतिहारी चंपारण का कायाकल्प #विकास #BiharKaSach.
22. #BiharKaSach सीमांचल को हमेशा से ठगा गया, सीमांचल प्रदेश के विकास के लिए बिहार रिवाइवल फोरम प्रतिबद्ध #विकास #BiharKaSach.
23. #BiharKaSach सीमांचल प्रदेश के नहर को जो प्रमोट करेगा सीमांचल उसको वोट करेगा #विकास #BiharKaSach.
24. #BiharKaSach मधुबनी से जनकपुर 80 किलोमीटर है और माउंट एवेरेस्ट 200 किलोमीटर #विकास #BiharKaSach.
25. #BiharKaSach सीमांचल-मधेशी का विकास, पर्यटन का केंद्र हो सकता है, स्विट्ज़रलैंड की तरह विकसित हो सकता है #विकास #BiharKaSach.
26. #BiharKaSach सीमांचल-मधेशी का समूहित समुचित विकास नेपाल भारत के अभिन्न सम्बन्धो को और मजबूत करेगा #विकास #BiharKaSach.
27. #BiharKaSach दरभंगा एयरपोर्ट की महत्तपूर्ण भूमिका होगी,पर्यटक यहाँ लैंड कर नेपाल या बोध गया जायेंगे #विकास #BiharKaSach.
28. #BiharKaSach बिहार भारत से, दुनिया से वर्षो पीछे, यदि हजारो मील तय करना है तो रेंगना नहीं उड़ना पड़ेगा #विकास #BiharKaSach.
29. #BiharKaSach अविनाश के नेतृत्व में BRFसीमांचल के हर विधानसभा की,बूथ लेवल वोटरो की जानकारी जमा की है #विकास #BiharKaSach.
30. #BiharKaSach जो व्यक्ति या दल नहर, डेवलपमेंट हब एजेंडा का सम्मान करेगी उसको बिहार रिवाइवल फोरम का सपोर्ट #विकास #BiharKaSach.
31. #BiharKaSach बिहार विकास की वास्तविकता को जानने के लिए फॉलो करे @astroavinash https://twitter.com/astroavinash #विकास #BiharKaSach.
32. #BiharKaSach चुनाव सम्बंधित सटीक एनालिसिस, डेमोग्राफी, योजना के लिए फॉलो करें @astroavinash #विकास #BiharKaSach.
33. #BiharKaSach समय है गांव गांव में सोशल मीडिया प्रभारी,जिले -केंद्र में वरीय प्रभारी,डाटा ,तकनीक जरुरी #विकास #BiharKaSach.
34. #BiharKaSach Join #BiharRevivalForum #BiharKaSach Cause https://www.causes.com/canal #BiharKaSach.
35. #BiharKaSach Join #BiharRevivalForum Facebook Group https://www.facebook.com/groups/mybrf/ #BiharKaSach.
36. #BiharKaSach #BiharRevivalForum (BRF)founded by MNCProfsnal turned Actist www.avinashjha.in #BiharKaSach.
37. #BiharKaSach #BiharRevivalForum founded during 2008 #KoshiCalamity http://revive-bihar.blogspot.in #BiharKaSach.

_____________________________________________________________________________

बिहार का सच एक बिहारी की नजरों से
यदि ये विकास है तो हमें विकास क्या होता है नहीं पता
यदि आप दल विशेष के समर्थक हैं तो पढ़ के या दुःख होगा या सुख
पर यदि बिहारी बन के सोचिये तो आप सोचने को मजबूर होंगे

#BiharKaSach 1. बेगुसराई में औसत 1500/महीने कमाने वालो को बिहार सरकार आर्थिक रिपोर्ट में धनी बताया #विकास.
#BiharKaSach 2. शिवहर में औसत कमाई 600/महीने से भी कम, नंगा खायेगा क्या, निचोड़ेगा क्या? #विकास.
#BiharKaSach 3. तीन चौथाई सड़के कच्ची हैं बाकि एक चौथाई बुरी हालत में #विकास.
#BiharKaSach 4. अभी भी सिर्फ 10 इंजीनियरिंग कॉलेज,इतना बैंगलोर के होसुर रोड पर हैं, मेडिकल कॉलेज मात्र 11 #विकास.
#BiharKaSach 5. 4 कॉपरेटिव बैंक बंद, बाकी की खस्ता हालत। 8463 PACS सोसाइटी में 3962 घाटे में #विकास.
#BiharKaSach 6. सरकारी सालाना वित्तीय घटा 8351 करोड़। 64262 करोड़ का सरकारी ऋण #विकास.
#BiharKaSach 7. CDRatio 46 %, इसका मतलब लोन काम दे रही हैं और डिपाजिट ज्यादा। मतलब बैंक की कमाई कम #विकास.
#BiharKaSach 8. जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 15.03 (2010-11) से गिर कर 9.92(2013-14) #विकास .
#BiharKaSach 9. उद्योग जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 28.44(2010-11) से गिर कर 11.53(2013-14) #विकास.
#BiharKaSach 10. कृषि जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 19.91(2010-11) से गिर कर -11.58(2013-14) #विकास.
#BiharKaSach 11. उत्पादन जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 22.77(2010-11)से गिर कर3.64(2013-14) #विकास.
#BiharKaSach 12. बिहार में बिजली की खपत औसतन 144 किलोवाटऑवर, भारत के लोगो को 927 किलोवाटऑवर #विकास.
#BiharKaSach 13. बिजली की खपत औसतन कम मतलब बिजली की बचत नहीं, मतलब बिजली नहीं या लोग आर्थिक कमजोर #विकास.
#BiharKaSach 14. 88 % आबादी गांव में रहती हैं जहा न बिजली, न स्कूल, न अस्पताल न रोजगार #विकास.
#BiharKaSach 15. 84 % रोजगार कृषि सर्विस क्षेत्र में.उत्पादन,उद्योग,अविष्कार के क्षेत्र में ज्यादा रोजगार क्यों नहीं? #विकास.
#BiharKaSach 16. एक तिहाई आबादी BPL, ऐसा इसलिए क्योंकि 800 रूपये महीना से कम कमाने वाले ही गरीब। गरीबों का मजाक #विकास.
#BiharKaSach 17. 90% घरों में रसोई गैस नहीं, गोयठा, लकड़ी, पुवाल, कोयला, किरासन से खाना बनाया जाता है #विकास.
#BiharKaSach 18. तीन चौथाई घरों में शौचालय नहीं, 95% घरों में पानी का नल नहीं,आधे घरों में पानी नहीं #विकास.
#BiharKaSach 19. आधे घर सिर्फ एक कमरा का (1BHK नहीं , सिर्फ एक कमरा )रहने वाले 8 #विकास.
#BiharKaSach 20. एक तिहाई घर पक्की छत नहीं,आधे घर के दीवाल कच्चे घर जो बनते दहते रहते हैं सर्दी गर्मी बरसात #विकास.
#BiharKaSach 21. तीन चौथाई बच्चे दसवी से पहले स्कूल छोड़ देते हैं, एक तिहाई अंग्रेजी नहीं पढ़/समझ सकते #विकास.
#BiharKaSach 22. 60 % बच्चे चिकिस्ता सुविधा के बिना अस्पताल के बाहर पैदा होते हैं, #विकास.
#BiharKaSach 23. जहा अस्पताल हैं उसपे लोगो का भरोसा नहीं #विकास.
#BiharKaSach 24. बिजली की पूर्ति मांग से काफी कम, आधी बिजली वितरण में बर्बाद, लोड फैक्टर १०% #विकास.
#BiharKaSach 25. बिजली उत्पादन क्षमता काफी काम, आयात ज्यादा #विकास.
#BiharKaSach 26. बाढ़ग्रस्त बिहार प्लान में मात्र 24 बांध का प्रावधान, महाराष्ट में 1453 बांध का प्रावधान #विकास.
#BiharKaSach 27. किसान की संख्या में लगातार कमी, ज्यादातर किसान बूढ़े। क्यूंकि कभी बाढ़ कभी सुखा, कमाई नहीं, सिर्फ गरीबी.
#BiharKaSach 28. कृषको की संख्या में लगातार कमी 2004-05 2.13 करोड़, 2009-10 में 1.72 करोड़ , #विकास.

#BiharKaSach 29. शिक्षा-पलायन,युवा जो प्रदेश की तकदीर बदल सकते,बाहर जा रहे.शिक्षा एवं उच्च शिक्षा संस्थानों का आभाव #विकास.


#BiharKaSach 30. गावों में दो कमरे के स्कूल में २०० बच्चें पढ़ रहे है,शहरों में स्तिथि अलग नहीं है #विकास.


#BiharKaSach 31. इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज के अभाव में,युवा जो प्रदेश की तकदीर बदल सकते हैं,बाहर जा रहे हैं #विकास.


#BiharKaSach 32. यदि प्रदेश में उनकी पढाई होती तो खर्चा १ लाख आता,बाहर १० लाख आता है,५० लाख आता है #विकास.
#BiharKaSach 33. ये खर्च,बच्चों के माता पिता जमीन बेच कर,गहने गिरवी रख कर,भारी कर्ज ले कर,पेट काट कर उठा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 34. वो क्या करें बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार का पैसा बाहर खर्च हो रहा है #विकास.
#BiharKaSach 35. बेरोजगारी-पलायन,शिक्षित या अशिक्षित,सब मजदूरी के लिए बाहर जा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 36. जो प्रदेश में पढ़े,या काम पढ़े,या पढ़ ही नहीं पाए,वो नौकरी के लिए,मजदूरी के लिए बाहर जा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 37. वो दिल्ली,कलकत्ता,बम्बई,मद्रास जा रहे हैं,पंजाब,असाम,दक्षिण भारत जा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 38. प्रदेश की जनता,कोशी के बाढ़ की तरह जिधर दिशा मिले बहती जा रही है,बाहर स्वागत नहीं फजीहत शोषण होता है #विकास.


#BiharKaSach 39. गरीब या अमीर,शिक्षित या अशिक्षित,सबका एक जैसा हाल है #विकास.
#BiharKaSach 40. घर परिवार से दूर रहना,माता-पिता,बीबी-बच्चों से दूर रहना जैसे सबकी की नियति हो गयी है #विकास.
#BiharKaSach 41. आजकल स्तिथि है जो बाहर हैं वो हिंसा दुर्व्यहार का शिकार हो रहे हैं कितने कत्ल हो रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 42. प्रदेश में बिजली की समस्या बरक़रार है,ज्यादातर गावों-शहरों में अधिकांशतः बिजली नहीं रहती है #विकास.
#BiharKaSach 43. बहुत सारे गांवों लोग अभी भी डिबिया-मशाल युग में जी रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 44. मूख्य मार्ग से ऊतरते देखिये अभी भी सड़को का अभाव है,पुलों का अभाव है #विकास.
#BiharKaSach 45. कही सडको में गड्ढे है कही गड्ढों की बीच सड़क है. विदेशो मे सङक सालोसाल चलती है यहा महीना भी नही #विकास.
#BiharKaSach 46. लगातार सङक के ऊपर सङक बनने से लाखो घर धंस गये है-जलजमाव से त्रस्त है #विकास.
#BiharKaSach 47. टाऊन प्लानिन्ग क्या है किसी को नही मालूम। एक बारिश शहर को तालाब बना देती है। गांव की हालत मत पूछिए #विकास.


#BiharKaSach 48. परिवहनव्यवस्था दयनीय है. लोग गाय भैंस-बोरियो कि तरह ठूस,खड़े हो,उपरनीचे बैठ सफ़र करने को मजबूर #विकास.
#BiharKaSach 49. शहर-गांव-गांव-शहर स्तर पर परिवहन व्यस्था एक सपना है जो कोई देखता भी नहीं #विकास.
#BiharKaSach 50. निजी वाहन लोगो का शोषण ही करती हैं-दयनीय अवस्था में रहती हैं #विकास.


#BiharKaSach 51. उद्योगीकरण-विकास के नाम किसानो से जमीन ले नेता-अधिकारी अपने दलाल,रिश्तेदार-मित्रो को बाँट दिया #विकास.
#BiharKaSach 52. बिहार से सस्ता जमीन हर विकसित राज्य में मिल जाएगा,फिर कोई निवेशक अविकसित बिहार क्यों आएगा? #विकास.
#BiharKaSach 53. अमीर गरीब हो रहे है एवं गरीब-गरीब. इस बेरोजगारी,अशिक्षा एवं बदहाली के माहौल ने जनम दिया है #विकास.


#BiharKaSach 54. अपहरण एवं वशुली उद्योग,फिर से उठने लगे हैं #विकास.
#BiharKaSach 55. दिशाहीन युवा रातो रात लखपति बनाने की चाह में भटक रहे हैं. अपराध-भ्रष्टाचार का बोलबाला है #विकास.
#BiharKaSach 56. व्यवसायी,उद्योगपति आते हैं पर दलालो-भ्रष्ट व्यस्था को भांप वापस लौट जाते हैं #विकास.
#BiharKaSach 57. सत्ता के नेता,बाबू-दलाल व्यवसायीको सोने कि मुर्गी-बली का बकरा समझती है. कौन हैं इसके जिम्मेदार? #विकास.
#BiharKaSach 58. आपके गांव में कितने तालाब हैं?कितने पुराने हैं? हर गांव में अधिकांशतः तालाब सैकड़ो हजारो साल पहले के #विकास.
#BiharKaSach 59. आबादी बढ़ी पर तालाब की संख्या नहीं। यही हाल सफाई,पेय जल-सिंचाई तंत्र का है #विकास.
#BiharKaSach 60. नहर,तालाब पोखर के रख रखाव के नाम पर घोटाले हो जाते हैं-निर्माण कागज पर होते हैं #विकास.
#BiharKaSach 61. बिहार में अत्याधिक जलक्षेत्र होने के बावजूद,बिहार मछली का आयात करता है #विकास.


#BiharKaSach 62. अस्पताल,चिकित्सक एवं चिकित्सा केन्द्रों का अभाव है #विकास.
#BiharKaSach 63. लोग इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं. हर तरफ लम्बी कतार, कितने इलाज के अभाव में मौत का शिकार #विकास.
#BiharKaSach 64. निजी कम्पनिया इलाज़ व्यस्था उतरी पर सरकार द्वारा करोड़ो का पेमेंट बाकी #विकास.
#BiharKaSach 65. गांव-गांव में टेलीमेडिसिन सेंटर खुले,बजट के आभाव में कुछ दर्जन बस चालू हैं #विकास.
#BiharKaSach 66. विशेषदर्जा मांग करने वाली सरकार बिहार-विभाजन समय भूल गयी,बीजेपी सरकार थी. बिहारी मंत्रिमंडल में थे #विकास.
#BiharKaSach 67. मुख्यमंत्री सहित अनेक बिहारी मंत्रिमंडल में थे. विकास कि राजनीती पर स्वार्थ की राजनीती हमेशा हावी रही है #विकास.
#BiharKaSach 68. पहले बीजेपी का साथ आरजेडी को लात अब आरजेडी का साथ बीजेपी को लात #विकास.
#BiharKaSach 69. मीडिया कैसी बिक गयी अंदाज़ लगाये कि २०११ के आसपास सिर्फ एक वर्ष में सरकार २८ करोड़ के विज्ञापन दिए #विकास.
#BiharKaSach 70. जिसमे मुख्या थे हिंदुस्तान को १० करोड़,दैनिक जागरण को ५ करोड़,कौमी तंज़ीम को १ करोड़ #विकास.
#BiharKaSach 71. बाबूबली, भ्रष्ट, कमजोर महानायकों को साथ की वजह? ये राजनीती मुझे समझ नहीं आती #विकास.
#BiharKaSach 72. ये गठबंधन स्वच्छ छवि के दावे पर दाग नहीं लगता? दबन्गो-दागदार लोग हर दल मे भङे है #विकास.
#BiharKaSach 73. बिहार में 11,412 कड़ोड़ घोटाला आराम से पचाया गया. ये घोटाला लालू चारा घोटाला से ग्यारह गुना बड़ा #विकास.
#BiharKaSach 74. सोशल मीडिया-बिहार की सत्‍ता : फेसबुक पर लिखने पर दो लेखक निलंबित हो जाते है #विकास.
#BiharKaSach 75. बिहार में मनरेगा में 6000 करोड़ रुपये घपले का मामला सामने आया है #विकास.
#BiharKaSach 76. फर्जी जॉब कार्ड-मास्टर रोल के जरिए कुछ लोगों ने सरकारी खजाने को करीब 6000 करोड़ का चूना लगाया है #विकास.
#BiharKaSach 77. समस्तीपुरके नर्सिंगहोम पर 5500मरीजों का गर्भाशय निकाले के नाम पर बड़ी राशि का घोटाला #विकास.
#BiharKaSach 78. बिहार इतिहास के पहले घोटाले अभियुक्तों की जब्त सैकड़ोंएकड़ जमीन कागज़ात भूमाफियाओं ने गायब कये #विकास.
#BiharKaSach 79. लूट के इस खेल में बड़े नौकरशाहों से लेकर छोटे बाबू भी शामिल हैं पर कार्रवाई नदारद है #विकास.
#BiharKaSach 80. हर जगह हर विभाग में घोटाला मिल जायेंगे और बाहर बैठे दलाल , विकास जाये भाड़ में #विकास.
#BiharKaSach 81. 1950 के दशक में पूरे भारत में 56 चीनी मिल थे उनमें से 33 मिल बिहार में थे, #विकास.
#BiharKaSach 82. बिहार को चीनी की कटोरी कहा जाता था,बिहार चीनी उत्पादन में श्रेष्ठ था #विकास.
#BiharKaSach 83. आज बिहार बाहर से चीनी खरीद रहा है.आज ज्यादातर चीनी मिल बंद हो चुके हैं,28 मिल में से मात्र 9 चालू #विकास.
#BiharKaSach 84. सिर्फ कुछ चीनी मिल चल रहे है जो दयनीय अवस्था में हैं #विकास.
#BiharKaSach 85. प्रदेश में चीनी उद्योग के असामयिक निधन से हर वर्ग के लाखों लोगों को अपूर्णीय क्षति हुयी है #विकास.
#BiharKaSach 86. कौन हैं इसके जिम्मेदार? किसान से लेकर कामगार तक,हर वर्ग के लाखों लोगों को अपूर्णीय क्षति हुयी है #विकास.
#BiharKaSach 87. १९५० के दशक में जूट उद्योग में बिहार का स्थान पूरे भारत में दूसरा था आज ये उद्योग भी बदहाल हो चुका है #विकास.
#BiharKaSach 88. सिल्क उद्योग,बिजली उद्योग,पर्यटन उद्योग,रसायन उद्योग,चमरा उद्योग,वस्त्र उद्योग सबकी स्तिथि एक #विकास.
#BiharKaSach 89. रय्याम चीनी मिल,अशोक पेपर मिल,डालमिया पेपर एवं सीमेंट उद्योग दम तोड़ चुके है #विकास.
#BiharKaSach 90. बिहार स्कूटर,आई डी पी एल,आर्यावर्तउद्योग कब के दम तोड़ चुके है #विकास.

#BiharKaSach 91. कत्ल हो चुका है लाखो लोगो के सपनो का. कौन हैं इसके जिम्मेदार? #विकास.



#BiharKaSach 92. कौन हैं इसके जिम्मेदार? आँखें बंद कीजिये-सोचिये आत्म मंथन कीजिये #विकास.
#BiharKaSach 93. कौन हैं इसके जिम्मेदार? भ्रष्ट एवं अयोग्य नेतागण ? या हम? जो हमेशा से उन्हें चुनते आये है? #विकास.
#BiharKaSach 94. एस्ट्रोलोजर @astroavinas अनुसार हिमालय पर शिव पार्वती का वास,चीन-नेपाल के बीच रेल सेवा हेतु सुरंग बनाना अनिष्टकारी .
#BiharKaSach 95. भगवान क्षमा करे रक्षा करें,नेपाल में भूकम्प चेतावनी है,नेपाल के अनिष्ट से बिहार को भी हानि होगी त्राहिमाम -@astroavinas.
#BiharKaSach 96. अँगरेज़ जा चुके हैं पर हम उनकी विभाजन एवं राजनीती के अभी तक शिकार हैं #विकास.
#BiharKaSach 97. आज के नेता हमें बांटते रहे है,धर्म के आधार पर,जाति के आधार पर #विकास.
#BiharKaSach 98. वे ५ साल नोट बटोरते हैं एवं चुनाव के मौसम में कुछ खुदरा बांटते है,-फिर ५ साल के लिए हमें भूल जाते हैं #विकास.
#BiharKaSach 99. हमें या तो ज्ञान नहीं है या हम आँखें बंद कर उनका शिकार बन रहे है #विकास.
#BiharKaSach 100. एक कहावत है,यदि आप ठगे जाने को तैयार हैं तो बाजार में ठगने वालों की कमी नहीं है #विकास.
#BiharKaSach 101. आज के नेतागण कुछ अलग नहीं हैं.-आजकल तो चुनाव का मौसम है #विकास.
#BiharKaSach 102. आजादी के ६ दशक हो चुके है किन्तु प्रदेश की स्तिथि वही है,समस्याएं वही हैं #विकास.
#BiharKaSach 103. विनती करता हूँ आप से जाग जाइये. हम अपनी जिन्दगी जी चुके हैं या जी रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 104. यदि हम नहीं जागेंगे तो स्तिथि नहीं बदलेगी जो आपके साथ हुआ वो हमारे बच्चों के साथ होगा #विकास.
#BiharKaSach 105. यदि हम नहीं जागेंगे तो आज हम उनके शिकार हो रहे हैं,कल बच्चे होंगे #विकास.
#BiharKaSach 106. आपका नेता बनने वाले,वोट मांगने वाले लाखों मिल जायेंगे पर उनको क्यों अपने नेता चुने #विकास.
#BiharKaSach 107. वोट मांगने वाले ,क्यों अपन नेता चुने,क्यों वोट दे,ये विचार कीजिये अपना नेता ध्यान से चुनिए #विकास.
#BiharKaSach 108. मैं गांव-गांव चाहता हूं जहा निरंतर बिजली हो,द्रुत इन्टरनेट सुविधा हो,प्रचुर नौकरिया हो, #विकास.
#BiharKaSach 109. मैं गांव-गांव चाहता हूं अच्छे अस्पताल हों,विद्यालय हों,सड़के हों,सभी स्वस्थ हों,समृद्ध हों #विकास.

#BiharKaSach 110. जब तक गांव-गांव विकास नहीं हो पाता ,सारे विकास के दावे ढकोसला रहेंगे। #विकास.

Follow
@astroavinash https://twitter.com/astroavinash #विकास #BiharKaSach

----------------------------------------
Data source:
Planning Commission Data - 22nd December, 2014 -
http://planningcommission.nic.in/data/datatable/data_2312/comp_data2312.pdf

Bihar Economic-Survey-2013
http://finance.bih.nic.in/Budget/Economic-Survey-2013-EN.pdf

Bihar Economic-Survey-2014
http://finance.bih.nic.in/Documents/Reports/Economic-Survey-2014-EN.pdf

Bihar Economic-Survey-2015
http://finance.bih.nic.in/Documents/Reports/Economic-Survey-2015-EN.pdf

Sunday, August 23, 2015

SME Project Plan and Collateral Free Loans

Here is information about Collateral Free Loans
http://smallb.sidbi.in/%20/fund-your-startup-business%20/collateral-free-loans-under-cgtmse-scheme

PROJECT PROFILES by Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises,  Government of India,  Nirman Bhawan, New Delhi - 110108
Ref: http://www.dcmsme.gov.in/reports/ProjectProfile.html

Some success stories: https://www.youtube.com/playlist?list=PLwOL-2yNpwIPld_krctpZ6GsIkfaa35sI

PROJECT PROFILES FOR MICRO & SMALL ENTERPRISES


FOOD PRODUCTS

S. NO.
Project Profile
 
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13

MECHANICAL PRODUCTS

S. NO.
Project Profile
 
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32

Metallurgy & Metal Finishing

S. NO.
Project Profile
 
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22


HOSIERY PRODUCTS

S. NO.
Project Profile
 
1
2
3
4
5
ELECTRICAL PRODUCTS

S. NO.
Project Profile
 
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21

GLASS & CERAMICS PRODUCTS

S. NO.
Project Profile
 
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19

LEATHER  PRODUCTS

S. NO.
Project Profile
 
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12