Showing posts with label pravasiofficial. Show all posts
Showing posts with label pravasiofficial. Show all posts

Saturday, April 15, 2017

धर्म पत्नी

गृहस्थी अजीब धर्म है
गृहस्थ की धर्म पत्नी होती है
गृहस्थ का धर्म पत्नी को प्रसन्न रखना
पत्नी का धर्म पति को त्रस्त रखना

पति कुछ भी कर ले
पत्नी की नजर में नालायक

मजदूर
पत्नी को टेम्पू रिक्शा में घूमा
दो सौ की साड़ी दिला कर
सनीमा दिखा कर
खुश करने की कोशिश करता रहता है

प्रवासी मजदूर
पत्नी को गोआ, ताज, स्विट्ज़रलैंड
एसी ट्रैन टैक्सी, हवाई जहाज में घूमा कर
दो चार हजार की साड़ी दिला कर
फाइव स्टार में खाना खिला कर
खुश करने की कोशिश करता है

पर  पति  नालायक ही रहते हैं
और सदा रहेंगे
धर्म पत्नी की नजर में

पतियों के लिए अश्रुपूर्ण सहानुभति
परम पिता परमेश्वर  से याचना प्रार्थना
अगले जन्म मोहे पत्नी बनैयहो

-अमिताभ रंज झा

Saturday, January 14, 2017

व्यंग - राजनीतिज्ञ की दूध दुहने की प्रतियोगिता

राजनीतिज्ञ दुहने में माहिर होते है।
नहीं होते तो शीर्ष पर नहीं पहुंच पाते।

शायद इस तथ्य से प्रेरित होकर
आयोजकों ने
मंगल ग्रह पर एक बार
अखिल ब्रह्माण्ड के
जाने माने राजनीतिज्ञ द्वारा
दूध दूहने का प्रतियोगिता आयोजित किया

सब नेता को अपना परिचय देना था
और
उनका नाम कैसे पड़ा
ये बताना था
और फिर दूध दूहना था।

एक से एक धुरंधर आये,
परिचय, नाम का कारण बताये
और फिर दूध का झड़ी लगा दिये।
पाँच, दस, बीस, पच्चीस लीटर।

खुराक देबामा जी का नंबर आया।
खुराक ज्यादा था बचपन से ही।
चौबीस घंटे माँ का दूध पीते रहते थे जब बच्चे थे।
जब से बोलना सीखे
हरदम कहते खुराक देबा माँ।
सो नाम पड़ गया खुराक देबामा।
बड़े हो गए हैं,
शादी भी हो गयी है, दो बेटी भी है।
लेकिन दूध खुराक अभी भी वही है।
पहले कहते खुराक देबा माँ
अब कहते हैं खुराक देबा बुच्ची के माँ?
आने के साथ ही
जितनी भी महिला वहा उपस्थित थीं
सबको सबसे खूबसूरत कहते गये।
महिला लोग को बुरा नहीं लगा
लेकिन मीडिया को बर्दाश्त नहीं हुआ।
हंगामा मचा दिये।
देबामा जी माफ़ी मांग के आगे बढ़े।
ऐसे ही परेशां थे,
वाइट हाउस से निकलना था
सदा के लिए।
सोच रहे थे
हिलेरी कीर्तन का हाल
लाकी अडवाणी वाला हो गया
ये बुड्ढी प्रेजिडेंट इन वेटिंग
वो बुड्ढा पीएम इन वेटिंग
सदा के लिए।
खैर,
आये एकदम गंग्नम स्टाइल में,
लाये अपनी जर्सी गाय
आ धराधर दूह दिए चालीस लीटर।

फिर निरंतर गोदीजी आये।
बताया बचपन से
निरंतर गोदी में रहते थे
सो नाम पड़ा।
गोदी में अब भी कुछ लोग लेना चाहते हैं,
मीडिया, भ्रष्ट, स्वार्थी, लोग।
काला धन काला मन वाले लोग।
मित्रों और जनता को धन्यवाद दिया
प्रतियोगिता देखने उमड़े
अपार भीड़ को
नोटबंदी के समर्थन के लिए
ह्रदय से धन्यवाद दिया।
गोदी जी फिर पूरा मेहनत से
पंद्रह लीटर दूहे।
सेक्रेटरी से पूछे
इतना कम काहे हुआ?
काहे दिल्ली और बिहार चुनाव वाला हो गया?
सेक्रेटरी बोले
देसी गाय है
जर्सी गाय का खाल पहना के लाये हैं।
हाइप क्रिएट करना पड़ता है।
आप पंद्रह निकाल दिए,
दुसरा पांचो लीटर नहीं निकाल सकता था।
फिर सेक्रेटरी इशारा किये
भीड़ के तरफ़।
हर तरफ गोदी गोदी की गूँज।
जज पूछा कितना है?
गोदीजी इमानदारी से बोले
फ़िफ्टीन।
सेक्रेटरी सजग था,
देश की ईज़्ज़त का सवाल था। 
उनके कहने से पहले
तमाम मीडिया, समर्थक लोग
हल्ला मचा दिये,
फिफ्टी, फिफ्टी।
फिफ्टीन फिफ्टी बन गया।
बस स्कोरर उनको
देबामा जी से भी ऊपर डाल दिया।
भीड़ फिर से चिल्लाई
गोदी गोदी गोदी गोदी।
देबामा जी मन मसोस के रह गए
मन ही मन बोले
बेटा मालूम था
तू दुनिया को पीछे छोड़ देगा।
इसलिए तोहरा
कहियो हमरे इहा का वीसा नहीं दिए।
जनता पीएम बना दिया
तो मज़बूरी में देना पड़ा।

फिर नंबर आया रहल गन्दे का।
महीन स्वर में बोले
हम बच्चा में गन्दा रहे थे।
माँ कहती तू हरदम रहेलअ गन्दे।
सो नाम पड़ गया रहल गन्दे।
बोले अब भी
जब साफ़ कुरता
बर्दाश्त नहीं होता है,
देहात में जा के मिट्टी,
कचरा उठा लेते है।
तलब भी पूरा हो जाता है
आ वाहवाही भी मिल जाता है।
बीच बीच में लंबी छुट्टी ले
तन मन की सफाई के लिए
गायब हो जाते हैं।
लौटते ही गोदी जी औए उनमे
वाक् युद्ध शुरू हो जाता है।
फिर दोनों पार्टी में भी।
एक दूसरे को ऐसी ऐसी उपमा
ऐसी ऐसी गालिया, अपशब्द
दे दी जाती हैं
की स्लम में रहने वाले भी
शर्मा जाएँ।
मीडिया प्राइम टाइम में शुरू हो जाती है
लोग चैनल बदल बदल के परेशां।
खैर, राहलजी
अब भी विशेष ट्रेनिंग ले के लौटे थे।
ज्यादा ही जोश में थे।
धराधर तीस लीटर दुह दिए।
सेक्रेटरी बोलता रह गया
सर सर छोड़ दीजिये,
लोग को पता चल जायेगा
स्विट्ज़रलैंड का गाय है।
माँ माथा पकड़ के बैठी
बड़बड़ाने लगी
बोली मना किये थे,
कहे थे कम दूहो।
पर सेक्रेटरी भी शातिर थे।
इशारा किये,
भीड़ से समर्थक हल्ला करने लगे।
रहल रहल।
जज पूछा कितना?
वो बोले थर्टी।
भीड़ से गूँज आयी
थर्टीन थर्टीन।
थर्टी थर्टीन हो गया।
माँ को भी चैन आया।

फिर आया नंबर आकेलेस का।
बोले घर में जब भी बिजली काटता
नेताजी पप्पा कहते
आ के लेस डिबिया।
सो नाम पड़ गया।
दुहना शुरू करने वाले थे की
चाचा गाय को
साइकिल पर ले के
भाग गए।
आकेलेस पीछे पीछे भागे
तो चाचा अपने भाई के घर घुस गए
फिर मीडिया बुला के
भाई के हाथों
आकेलेस को बेदखल कर दिए।
आकेलेस मीडिया को बोले
चचा अपने मर्जी दोस्त से मिल
हमको औरंगजेब घोसित कर दिया।
चाचा बचपन में खिलौना छीनते थे
अब माइक छीन रहे हैं।
दुनिया उगते सूरज को पूजती है
नेताजी अस्त हो रहे हैं,
जाहिर है,
दल में सबका स्वार्थ सिद्धि
आकेलेस से ही हो सकता है।
सो दल वाले
आकेलेस के साथ हो लिए।
नेताजी को
मार्गदर्शक बना दिया गया।
न दल में समर्थन
न जन में समर्थन
फिर भी
नेताजी चाचाजी और मर्जी
ढिंट की तरह अड़े हुए।
हंसी के पात्र बने हुए।
आकेलेस अब भी
गाय और साइकिल
का इन्तजार कर रहे है।
जैसे ही दोनों मिला
दुहना शुरू कर देंगे।

फिर आये लेले प्रसाद।
बोले बचपन गरीबी में बिता।
प्रसाद खा गुजारा होता,
लोग प्रसाद देते
और कहते लेले प्रसाद,
सो नाम हो गया।
दुनिया का
सबसे दुधारू गाय ले के आये थे।
दुहने बैठे की
गाय लात मार दी।
लेले प्रसाद ऐसे ही डरे थे
कही दोनों तेज पुत्र
उनको भी
मार्गदर्शक न घोसित कर दे।
उपर से मैडम बोली
ऐ साहब
इ का हो गया।
प्रसादजी झन्ना के बोले
चुप्प, मुंह बंद।
इधर गय्या बोली
सब चारा खुद खा लेते हो
और दूध दुहने आ जाते हो।
लोग हंसने लगे
बड़ी जग हँसाई हुयी।

उसके बाद धोती कुरता पहने
बत्तीस कुमारजी का नंबर आया।
मुस्कुराए, बत्तीस दांत दिख गये।
बोले जादा नहीं बोलूंगा,
पेट से ही बत्तीस दांत है।
सो नाम पड़ गया।
इन्तजार करना पड़ा,
उनका गाय नहीं आया था।
सेक्रेटरी बोला
सर विरोधी लोग गाय भगा दिया है।
गोदी जी के दल से कुछ बोले
जरूर कसाईघर वाले का काम है।
दंगाई लोग का काम है दंगा करना।
कही बकरी के मांस खाते लोग को
पीट के अधमरा कर दिए,
कही मृत गाय को ठिकाने लगाने
वाले लोग का ठिकाना लगाने लगे।
बदले में कही योग सूर्यनमस्कार कर रहे
लोग की लगा दी गयी।
हर तरफ
हैवानों ने मासूम इंसानों की लगा दी
इंसानियत फिर से सहम गयी।
बत्तीसजी ने गोदी जी से कट्टी कर लिया
लेले प्रसाद जी अपने दोनों तेजों के साथ
बत्तीसजी से चिपक गए।
खैर
गोदीजी का सेक्रेटरी 
एक आयोजक को इशारा किये।
वो आयोजक जो दिया
बत्तीस जी उसी को दुहने लगे।
सुबह से शाम हो गया।
रात हो गया।
बेदम हो गए
लेकिन दुहते रहे।
जज उनका बाल्टी देखा
तो पता चला एक पौवा भी नहीं था।
जज हँसा,
इ हिह ही इ हिह ही
कटाक्ष से बोला
इतना देर में इतना ही?
फिर ऊपर देखा,
होश उड़ गये। इ त सांड था।
बत्तीसजी बोले
गोदीजी को ऊपर रहने दिजिये,
उनको राज्य भी
जेर्सी गाय जैसा ही मिला था।
हमरा किस्मत,
राज्य भी
मरना सन्न सांड जैसा ही मिला था।
हम तो बस भाग लेने आये हैं,
रैंक का मोह नहीं है।
लेल प्रसाद जी के दोनों तेज पुत्र
फुरफुसाये पप्पा, चचा
सांड से दूध?
बत्तीस जी बोले बुरबक,
इज्जत रखना था ना।
मेहनत कर रहे थे,
जो पसीना आ रहा था
उसको चुनौटी के चुना में
मिला के बाल्टिया में गिराते गये।
बत्तीस दांत निकाल
एक आँख दबा के इही ही ही कर दिए।
बोले
जज लोग एक हफ्ता का समय देता
तो गोदी को पीछे छोड़ देते।
सेक्रेटरी को आँख मारे
बोले
जनता सब देख रही है,
लेकिन वही जो हम दिखा रहें हैं।

फिर नंबर आया
गमथा दीदी का।
बोली जिंदगी में बहुत गम था
सो नाम पड़ गया।
गुसैल मिजाज थी,
एक बार तो गुस्सा में
टाटा को राज्य से ही
टाटा कर दिया।
दीदी के कुछ भाई लोग
कसाई बनने लगे,
व्यापारियों के लिए
चिट्ट फण्ड इन्वेस्टर के लिए।
अब भी गुस्से में थी,
धरना पे बैठ गईं।
बोली अब या तो
री-मोनिटाइजेसन होगा
या डी-मोदी-टाइजेसन।
तभी दूध दुहेंगी।

भीड़ में टोपी पहने
कुछ लोग हल्ला मचा रहे थे
हरमन केजड़ेबाल को
काहे नहीं बुलाये इ प्रतियोगिता में।
सब प्रतियोगी मुस्कराने लगे
मने मन सोच के
जो आयकर बिभाग में हो कर भी
दुहना नहीं सीख पाया
यहाँ कैसे गाय दूह पाता।
केजड़ेबाल स्टेडियके बाहर
झाड़ू ले के सफाई ही करने लगे
जब नहीं घुसने दिया लोग.
चुनाव का टाइम था
इलेक्शन कमिसन से शिकायत हो गयी
देश के सारे झाड़ू को छुपा दिया गया
तो फिर कमल, हाथी, साइकल
की भी शिकायत हो गयी।
उनको भी छुपा दिया गया।
फिर हाथ की भी शिकायत हो गयी।
तो सबको शोले का ठाकुर कुर्ता
पहनने की हिदायत दी गयी।
खैर,
केजड़ेबाल
उधर ही धरना पर बैठ गए
और एक गौ-लोकपाल बिल का स्वांग शुरू।
और बड़बड़ा रहे थे
हमरा देख के बचपने से
हर मनके जड़े बाल
एही लिए हमरा नाम हरमन केजड़ेबाल।

***********
आपके हिसाब से कहानी का
क्या शीर्षक होना चाहिये?
कमेंट करें।

अमिताभ रंजन झा

Saturday, December 17, 2016

Appraisal time poetry!

This year is about to retire, and my Secret Santa inspired me to write a poem which make people laugh out loud. Here is my effort!
*************************
I wanted a change big or small,
boss wasn't in office so I tried to call.
He picked the call, while on a stroll
and said for change he came to mall.
Standing at the ATM he's answering the call,
I rushed to join'em to roll the ball! ;)
Four hours in queue we stand like a wall,
neither him nor me got any change at all!
 Both of us came back discussing the shortfall.
Note-ban and politics making India crawl!
Computer then restarted for the updates install,
hence time for coffee and time for nature call :D

***********************
 
Matinee show of destiny, Santa laughing tall!
I’m staring at red socks with wide open eye ball!

Another year is ending and minds at turmoil,
time for appraisal, bloods freezing or at boil!
Whole year we ploughed, watered, seeded the soil!
Now it's time to harvest feedback, rewards and smile!

Let no-one break spirit, nothing let you spoil,
keep sharpening yourself with knowledge lamp and oil!
Some efforts successful, some turns futile,
those win in life who runs extra mile!

Wish you all merry christmas and happy new year! 
Amitabh Jha 

Saturday, December 10, 2016

Bosch Internet of Things Cloud - future of IoT and Cloud!


Bosch has built Bosch Internet of Things Cloud to cater the need of future IoT world. Cicsco predicts there will be 40 billion connected devices by 2020 as we will have Smart Cities, Factory, Automobile.... everything connected.

My article on Bosch IoT Cloud #BIC #BoschIoTCloud https://www.linkedin.com/pulse/bosch-iot-cloud-future-amitabh-r-jha

Saturday, November 26, 2016

अच्छे दिन आने वाले हैं


पीएम ने नोटों की लगायी
शपथ जो ली वो निभायी
जनता ने कंधा मिलायी
अब लगे शामत सी आयी
एटीम में कतार पायी
बिन कैश धीरज गँवाई
आय बढ़ती नहीं रे भाई
टैक्स इन्फ्लेशन बड़ी री माई
मंदी जग में है छाई
मन को बस बहला दिया कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं।

किसी गली से गुजर रहा था
चौपाल के पास मेरे
कदम बस ठिठक गए
नोटों पर चर्चा चली थी
गरीबी भी बातों में निकली थी
बेरोजगारों की हालत बुरी थी
बिजली पानी न देखी सुनी थी
विकास कागज पे हुयी थी
पर एफ़एम-टीवी के विज्ञापन
कुछ हौसला दे रही कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं।

चलते चलते नुक्कड़ पहुंचा
एक झोपड़ के पास मेरे
कदम बस ठिठक गए
दीवाल झुकी टूटी हुयी थी
ऊपर छत भी नहीं थी
घर अँधेरे में था डूबा
बाबा ने ताड़ी पी रखी थी
भूखे बच्चे बिलख रहे थे
रसोई में रोटी नहीं थी
माँ उन्हें फुसला रही थी कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं।

मैं घर आया, भांग खाया
मदिरा पी, कश लगाया
होश को धकिया दिया
हवा को लतिया दिया
तकिये को मुक्किया दिया
खुद को कुछ बहका लिया
रो-हँसा, मन पगला लिया
फिर साँसों को गहरा लिया
निराशा को झुठला दिया
सपने नए सजा लिया कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अब अच्छे दिन आने वाले हैं।

- अमिताभ रंजन झा

I support Demonitization through my article https://www.linkedin.com/pulse/living-cash-amitabh-r-jha?articleId=6203142094719160320
But now it's I a concern ....
Government should clean up this mess faster sooner.

हिंदी उर्दू के कविता, साहित्य, व्याकरण के पंडित का चरणवंदन और त्रुटियों के लिए क्षमा प्रार्थना!



Thursday, November 24, 2016

#DeMonitization


Returning home around 9 pm,
stuck into kilometers long jam,
breathing the subtle polluted air
is not new.

What new is ...
looking outside from Olacabs ride
booked through OlaMoney
the #DigitalMoney.

What not so nice is ...
seeing long queues outside few ATMs
and NO Cash or Shutters down at most ATMs
and no change inside my wallet? :(

What a pity is ...
Seeing street vendors waiting for customers
to sell fruits, flowers, toys, cotton candies, bindis ...
9 pm and nothing sold as no one has cash? :((

#DeMonitization turning into suffocation,
masterstroke losing heartstroke,
appreciation depreciating.
rupee falling, Sensex sinking

It's becoming ugly utter,
a burden bitter with each day,
Wake up government
Make it right Governance! Faster.. sooner..

Sad.. Sad.. Sad...

- Amitabh

I support Demonitization through my article. But now it's chaotic and frustrating.

Thursday, July 28, 2016

भारत की माटी

मजहब नहीं सिखाता
आपस में वैर रखना।
ये भारत सिखाता है
तुम भी ध्यान रखना।।
हिन्दू और मुस्लिम
सिख और ईसाई।
भारत में भाई भाई
तुम ये ज्ञान रखना।।

सिर्फ डॉक्टरी पढ़कर
बना न कोई डॉक्टर।
सम्मान का पेशा है ये
सेवा और भरोसा हैं ये।।
तेरा न लेना देना
पर एक अहसान करना।
नफरत बेचने वाले
खुद को डॉक्टर न कहना।।

खुद तो गुमराह है ही
इंसानियत पे स्याह है ही।
सुरा आयात रटा कोई तोता
पर रटने से इल्म नहीं होता।।
तेरे विडियो पे खूब हंसी आती है
शब्दों में मक्कारी झलक जाती है।
ऐसी बेसिरपैर की बातों से
औरो को न गुमराह करना।।

तुम अपने धर्म का
बेशक सम्मान करना।
अपने धर्म ग्रन्थ का
खूब गुणगान करना।।
पर दूसरे धर्मों का
यूँ न अपमान करना।
भारत की माटी का
न नमक हराम करना।।

प्रजातंत्र भारत में
बोलने की है स्वतंत्रता।
पर भावना से खेलने की
ये कैसी षंडयंत्रता।।
समाज को बांटे है तू
मनमें बोये कांटे है तू।
मन में तेरे है ज़हर
इसका इलाज करना।।

माटी हमारी एक है
लहू का रंग एक है।
हम एक है सब यहाँ
मन में ये भाव रखना।।
नाम हैं अलग अलग
मालिक हमारा एक है।
नियत हमारी एक है
ये सद्भाव रखना।।

-अमिताभ झा

Thursday, November 26, 2015

प्रिय

प्रिय

प्रिय

मेरे जिह्वा पर प्रिय
बस तुम्हारा नाम हो
मेरे अधरों पे प्रिय
बस तुम्हारा गान हो
हर सुबह हर शाम हो
बस तुम्हारा ध्यान हो

मेरे मन मस्तिष्क में
बस तेरी तस्वीर हो
तेरे हाथों में लिखी
मेरी हर तक़दीर हो
भाग्य की लकीर हो
तुम से ही तौक़ीर हो

मेरे ह्रदय में प्रिय
बस तुम्हारा प्यार हो
जन्मों जन्मों तक प्रिय
तुम ही मेरी श्रृंगार हो
तुम नृत्य हो झंकार हो
तुम ही मेरी उपहार हो

मेरे नयनों में प्रिय
तुम सदा बसती रहो
मुख पे रहो या विमुख
तुम सदा हंसती रहो
संगीत सी बजती रहो
तुम सदा संजती रहो

----------------------
Another version
----------------------
मेरे जिह्वा पर प्रिय
बस तुम्हारा नाम हो
मेरे अधरों पे प्रिय
बस तुम्हारा गान हो
दिवा-रात्रि सर्वदा
हर सुबह हर शाम हो
बस तुम्हारा ध्यान हो
बस तुम्हारा ध्यान हो

मेरे मन मस्तिष्क में
बस तेरी तस्वीर हो
तेरे हाथों में लिखी
मेरी हर तक़दीर हो
प्रहर घटिका कला काष्ठा
तिथि पक्षायन वर्ष युग में
तुम से ही तौक़ीर हो
तुम से ही तौक़ीर हो

मेरे ह्रदय में प्रिय
बस तुम्हारा प्यार हो
जन्मों जन्मों तक प्रिय
तुम ही मेरी श्रृंगार हो
सोम मंगल बुद्ध वृहस्पत
शुक्र शनि रविवार हो
तुमसे ही उपहार हो
तुमसे ही उपहार हो

मेरे नयनों में प्रिय
तुम सदा बसती रहो
मुख पर रहो या विमुख
तुम सदा हंसती रहो
चैत्र वैशाख ज्येष्ठाषाढ़ श्रावण
भादव अश्विन कार्तिक अगहन
पूष माघ फागुन तुम सदा संजती रहो
तुम सदा संजती रहो

- अमिताभ रंजन झा

Wednesday, November 11, 2015

शुभकामना दिवाली

शुभकामना दिवाली की
रौशनी खुशहाली की
वास लक्ष्मी का
नाश रोगों का
किरण आशा की
लौ उम्मीद की
दिया ज्ञान का
ईंधन सद्भाव का
बाती सफलता की
जलन क्रांति की
सर्वदा स्थापित रहे

-अमिताभ रंजन झा

http://goo.gl/Snptzd

Thursday, September 10, 2015

Bihar Ka Sach



1. #BiharKaSach सालों से चली आयी बाढ़ की समस्या से किसान परेशान हैं कर्ज में डूबे है #विकास #BiharKaSach.
2. #BiharKaSach किसान खेत बेच रहे हैं या बेच चुके है,भुखमरी के शिकार हो रहे हैं #विकास #BiharKaSach.
3. #BiharKaSach नेपाल जनित नदियों के प्रकोप से हम हमेशा से पीड़ित रहे,अभी तक इसका समाधन नहीं कर पाए #विकास #BiharKaSach.
4. #BiharKaSach 2008 कोशी आपदा में अविनाश रंजन झा ने बैंगलोर की नौकरी छोड़ बिहार रिवाइवल फोरम बनाया #विकास #BiharKaSach.
5. #BiharKaSach 2008 में भारतीय सीमाके अंदर बिहार-नेपाल बॉर्डर पर 356km नहर प्रस्ताव #विकास #BiharKaSach.




6. #BiharKaSach नेपाल सीमा के निकट किशनगंज से चम्पारण तक 356 किलोमीटर प्रस्तावित नहर,उत्तर प्रदेश तक भी? #विकास #BiharKaSach.
7. #BiharKaSach नेता,अधिकारी से संपर्क किया गया .#APJKalam से बिलियनबीट्स से संपर्क किया गया #विकास #BiharKaSach.


8. #BiharKaSach #APJKalam स्मार्ट वाटर वेज़ द्वारा सपोर्ट की,राज्य सरकार को, विभिन्न प्लेटफार्म पे #विकास #BiharKaSach.


9. #BiharKaSach नहर बनाकर पन-बिजली उत्पादन से प्रचूर बिजली उत्पादित की जा सकती है #विकास #BiharKaSach.
10. #BiharKaSach नहर नेपाल जनित नदियों गंडक,बूढ़ी गंडक,बागमती,कोशी,कमला,महानंदा के बाढ़ से रक्षा तो करेंगी #विकास #BiharKaSach.
11. #BiharKaSach स्पेशल डेवलपमेंट हब, स्मार्ट वाटरवेज़, हाइड्रो प्लांट्स इस क्षेत्र को स्वर्ग बना सकती है #विकास #BiharKaSach.
12. #BiharKaSach स्पेशल डेवलपमेंट हब हर जिले मैं इंजीनियरिंग/मेडिकल कॉलेज अस्पताल,इंडस्ट्री,हाइड्रो प्लांट #विकास #BiharKaSach.
13. #BiharKaSach गांव गांव में टेलीमेडिसिन केंद्र, रोजगारन्मुख वोकेशनल, कंप्यूटर शिक्षा केंद्र #विकास #BiharKaSach.
14. #BiharKaSach इकॉमर्स से बेचीं जाने वाले सामान खिलौना, कला, सिलाई, बुनाई, दस्तकारी की शिक्षा #विकास #BiharKaSach.
15. #BiharKaSach गन्ना उद्योग(चीनी, गुड, पेपर, मेथनॉल, जूस), खाद्य, अनाज, मछली, मांस के उद्योग #विकास #BiharKaSach.
16. #BiharKaSach नहर परिवहन पर्यटन बनाया जा सकता,इंडस्ट्री के कच्चे माल प्रोडक्ट्स ढोये जा सकते हैं #विकास #BiharKaSach.
17. #BiharKaSach नहर, स्पेशल डेवलपमेंट हब सम्पूर्ण बिहार में कृषि एवं औद्योगिक क्रांति ला सकती है #विकास #BiharKaSach.
18. #BiharKaSach बिहार सरकार ने इस प्रस्ताव की हूबहू नक़ल केंन्द्र सरकार को 2009 में भेजा #विकास #BiharKaSach.


19. #BiharKaSach लूट की परंपरा ऐसी कि एक करोड़ के प्रोजेक्ट को सौ करोड़ का बना दिया जाता और हजार करोड़ खर्च #विकास #BiharKaSach.
20. #BiharKaSach प्रोजेक्ट का अनुमान साठ हजार करोड़, डीपीआर छह सौ करोड़। योजना भारत सरकार के पास अटकी है #विकास #BiharKaSach.
21. #BiharKaSach सीमांचल किशनगंज पूर्णिया कटिहार सहरसा सुपौल मधुबनी दरभंगा मोतिहारी चंपारण का कायाकल्प #विकास #BiharKaSach.
22. #BiharKaSach सीमांचल को हमेशा से ठगा गया, सीमांचल प्रदेश के विकास के लिए बिहार रिवाइवल फोरम प्रतिबद्ध #विकास #BiharKaSach.
23. #BiharKaSach सीमांचल प्रदेश के नहर को जो प्रमोट करेगा सीमांचल उसको वोट करेगा #विकास #BiharKaSach.
24. #BiharKaSach मधुबनी से जनकपुर 80 किलोमीटर है और माउंट एवेरेस्ट 200 किलोमीटर #विकास #BiharKaSach.
25. #BiharKaSach सीमांचल-मधेशी का विकास, पर्यटन का केंद्र हो सकता है, स्विट्ज़रलैंड की तरह विकसित हो सकता है #विकास #BiharKaSach.
26. #BiharKaSach सीमांचल-मधेशी का समूहित समुचित विकास नेपाल भारत के अभिन्न सम्बन्धो को और मजबूत करेगा #विकास #BiharKaSach.
27. #BiharKaSach दरभंगा एयरपोर्ट की महत्तपूर्ण भूमिका होगी,पर्यटक यहाँ लैंड कर नेपाल या बोध गया जायेंगे #विकास #BiharKaSach.
28. #BiharKaSach बिहार भारत से, दुनिया से वर्षो पीछे, यदि हजारो मील तय करना है तो रेंगना नहीं उड़ना पड़ेगा #विकास #BiharKaSach.
29. #BiharKaSach अविनाश के नेतृत्व में BRFसीमांचल के हर विधानसभा की,बूथ लेवल वोटरो की जानकारी जमा की है #विकास #BiharKaSach.
30. #BiharKaSach जो व्यक्ति या दल नहर, डेवलपमेंट हब एजेंडा का सम्मान करेगी उसको बिहार रिवाइवल फोरम का सपोर्ट #विकास #BiharKaSach.
31. #BiharKaSach बिहार विकास की वास्तविकता को जानने के लिए फॉलो करे @astroavinash https://twitter.com/astroavinash #विकास #BiharKaSach.
32. #BiharKaSach चुनाव सम्बंधित सटीक एनालिसिस, डेमोग्राफी, योजना के लिए फॉलो करें @astroavinash #विकास #BiharKaSach.
33. #BiharKaSach समय है गांव गांव में सोशल मीडिया प्रभारी,जिले -केंद्र में वरीय प्रभारी,डाटा ,तकनीक जरुरी #विकास #BiharKaSach.
34. #BiharKaSach Join #BiharRevivalForum #BiharKaSach Cause https://www.causes.com/canal #BiharKaSach.
35. #BiharKaSach Join #BiharRevivalForum Facebook Group https://www.facebook.com/groups/mybrf/ #BiharKaSach.
36. #BiharKaSach #BiharRevivalForum (BRF)founded by MNCProfsnal turned Actist www.avinashjha.in #BiharKaSach.
37. #BiharKaSach #BiharRevivalForum founded during 2008 #KoshiCalamity http://revive-bihar.blogspot.in #BiharKaSach.

_____________________________________________________________________________

बिहार का सच एक बिहारी की नजरों से
यदि ये विकास है तो हमें विकास क्या होता है नहीं पता
यदि आप दल विशेष के समर्थक हैं तो पढ़ के या दुःख होगा या सुख
पर यदि बिहारी बन के सोचिये तो आप सोचने को मजबूर होंगे

#BiharKaSach 1. बेगुसराई में औसत 1500/महीने कमाने वालो को बिहार सरकार आर्थिक रिपोर्ट में धनी बताया #विकास.
#BiharKaSach 2. शिवहर में औसत कमाई 600/महीने से भी कम, नंगा खायेगा क्या, निचोड़ेगा क्या? #विकास.
#BiharKaSach 3. तीन चौथाई सड़के कच्ची हैं बाकि एक चौथाई बुरी हालत में #विकास.
#BiharKaSach 4. अभी भी सिर्फ 10 इंजीनियरिंग कॉलेज,इतना बैंगलोर के होसुर रोड पर हैं, मेडिकल कॉलेज मात्र 11 #विकास.
#BiharKaSach 5. 4 कॉपरेटिव बैंक बंद, बाकी की खस्ता हालत। 8463 PACS सोसाइटी में 3962 घाटे में #विकास.
#BiharKaSach 6. सरकारी सालाना वित्तीय घटा 8351 करोड़। 64262 करोड़ का सरकारी ऋण #विकास.
#BiharKaSach 7. CDRatio 46 %, इसका मतलब लोन काम दे रही हैं और डिपाजिट ज्यादा। मतलब बैंक की कमाई कम #विकास.
#BiharKaSach 8. जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 15.03 (2010-11) से गिर कर 9.92(2013-14) #विकास .
#BiharKaSach 9. उद्योग जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 28.44(2010-11) से गिर कर 11.53(2013-14) #विकास.
#BiharKaSach 10. कृषि जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 19.91(2010-11) से गिर कर -11.58(2013-14) #विकास.
#BiharKaSach 11. उत्पादन जीडीपी(GSDP ) वृद्धि दर 22.77(2010-11)से गिर कर3.64(2013-14) #विकास.
#BiharKaSach 12. बिहार में बिजली की खपत औसतन 144 किलोवाटऑवर, भारत के लोगो को 927 किलोवाटऑवर #विकास.
#BiharKaSach 13. बिजली की खपत औसतन कम मतलब बिजली की बचत नहीं, मतलब बिजली नहीं या लोग आर्थिक कमजोर #विकास.
#BiharKaSach 14. 88 % आबादी गांव में रहती हैं जहा न बिजली, न स्कूल, न अस्पताल न रोजगार #विकास.
#BiharKaSach 15. 84 % रोजगार कृषि सर्विस क्षेत्र में.उत्पादन,उद्योग,अविष्कार के क्षेत्र में ज्यादा रोजगार क्यों नहीं? #विकास.
#BiharKaSach 16. एक तिहाई आबादी BPL, ऐसा इसलिए क्योंकि 800 रूपये महीना से कम कमाने वाले ही गरीब। गरीबों का मजाक #विकास.
#BiharKaSach 17. 90% घरों में रसोई गैस नहीं, गोयठा, लकड़ी, पुवाल, कोयला, किरासन से खाना बनाया जाता है #विकास.
#BiharKaSach 18. तीन चौथाई घरों में शौचालय नहीं, 95% घरों में पानी का नल नहीं,आधे घरों में पानी नहीं #विकास.
#BiharKaSach 19. आधे घर सिर्फ एक कमरा का (1BHK नहीं , सिर्फ एक कमरा )रहने वाले 8 #विकास.
#BiharKaSach 20. एक तिहाई घर पक्की छत नहीं,आधे घर के दीवाल कच्चे घर जो बनते दहते रहते हैं सर्दी गर्मी बरसात #विकास.
#BiharKaSach 21. तीन चौथाई बच्चे दसवी से पहले स्कूल छोड़ देते हैं, एक तिहाई अंग्रेजी नहीं पढ़/समझ सकते #विकास.
#BiharKaSach 22. 60 % बच्चे चिकिस्ता सुविधा के बिना अस्पताल के बाहर पैदा होते हैं, #विकास.
#BiharKaSach 23. जहा अस्पताल हैं उसपे लोगो का भरोसा नहीं #विकास.
#BiharKaSach 24. बिजली की पूर्ति मांग से काफी कम, आधी बिजली वितरण में बर्बाद, लोड फैक्टर १०% #विकास.
#BiharKaSach 25. बिजली उत्पादन क्षमता काफी काम, आयात ज्यादा #विकास.
#BiharKaSach 26. बाढ़ग्रस्त बिहार प्लान में मात्र 24 बांध का प्रावधान, महाराष्ट में 1453 बांध का प्रावधान #विकास.
#BiharKaSach 27. किसान की संख्या में लगातार कमी, ज्यादातर किसान बूढ़े। क्यूंकि कभी बाढ़ कभी सुखा, कमाई नहीं, सिर्फ गरीबी.
#BiharKaSach 28. कृषको की संख्या में लगातार कमी 2004-05 2.13 करोड़, 2009-10 में 1.72 करोड़ , #विकास.

#BiharKaSach 29. शिक्षा-पलायन,युवा जो प्रदेश की तकदीर बदल सकते,बाहर जा रहे.शिक्षा एवं उच्च शिक्षा संस्थानों का आभाव #विकास.


#BiharKaSach 30. गावों में दो कमरे के स्कूल में २०० बच्चें पढ़ रहे है,शहरों में स्तिथि अलग नहीं है #विकास.


#BiharKaSach 31. इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज के अभाव में,युवा जो प्रदेश की तकदीर बदल सकते हैं,बाहर जा रहे हैं #विकास.


#BiharKaSach 32. यदि प्रदेश में उनकी पढाई होती तो खर्चा १ लाख आता,बाहर १० लाख आता है,५० लाख आता है #विकास.
#BiharKaSach 33. ये खर्च,बच्चों के माता पिता जमीन बेच कर,गहने गिरवी रख कर,भारी कर्ज ले कर,पेट काट कर उठा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 34. वो क्या करें बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार का पैसा बाहर खर्च हो रहा है #विकास.
#BiharKaSach 35. बेरोजगारी-पलायन,शिक्षित या अशिक्षित,सब मजदूरी के लिए बाहर जा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 36. जो प्रदेश में पढ़े,या काम पढ़े,या पढ़ ही नहीं पाए,वो नौकरी के लिए,मजदूरी के लिए बाहर जा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 37. वो दिल्ली,कलकत्ता,बम्बई,मद्रास जा रहे हैं,पंजाब,असाम,दक्षिण भारत जा रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 38. प्रदेश की जनता,कोशी के बाढ़ की तरह जिधर दिशा मिले बहती जा रही है,बाहर स्वागत नहीं फजीहत शोषण होता है #विकास.


#BiharKaSach 39. गरीब या अमीर,शिक्षित या अशिक्षित,सबका एक जैसा हाल है #विकास.
#BiharKaSach 40. घर परिवार से दूर रहना,माता-पिता,बीबी-बच्चों से दूर रहना जैसे सबकी की नियति हो गयी है #विकास.
#BiharKaSach 41. आजकल स्तिथि है जो बाहर हैं वो हिंसा दुर्व्यहार का शिकार हो रहे हैं कितने कत्ल हो रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 42. प्रदेश में बिजली की समस्या बरक़रार है,ज्यादातर गावों-शहरों में अधिकांशतः बिजली नहीं रहती है #विकास.
#BiharKaSach 43. बहुत सारे गांवों लोग अभी भी डिबिया-मशाल युग में जी रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 44. मूख्य मार्ग से ऊतरते देखिये अभी भी सड़को का अभाव है,पुलों का अभाव है #विकास.
#BiharKaSach 45. कही सडको में गड्ढे है कही गड्ढों की बीच सड़क है. विदेशो मे सङक सालोसाल चलती है यहा महीना भी नही #विकास.
#BiharKaSach 46. लगातार सङक के ऊपर सङक बनने से लाखो घर धंस गये है-जलजमाव से त्रस्त है #विकास.
#BiharKaSach 47. टाऊन प्लानिन्ग क्या है किसी को नही मालूम। एक बारिश शहर को तालाब बना देती है। गांव की हालत मत पूछिए #विकास.


#BiharKaSach 48. परिवहनव्यवस्था दयनीय है. लोग गाय भैंस-बोरियो कि तरह ठूस,खड़े हो,उपरनीचे बैठ सफ़र करने को मजबूर #विकास.
#BiharKaSach 49. शहर-गांव-गांव-शहर स्तर पर परिवहन व्यस्था एक सपना है जो कोई देखता भी नहीं #विकास.
#BiharKaSach 50. निजी वाहन लोगो का शोषण ही करती हैं-दयनीय अवस्था में रहती हैं #विकास.


#BiharKaSach 51. उद्योगीकरण-विकास के नाम किसानो से जमीन ले नेता-अधिकारी अपने दलाल,रिश्तेदार-मित्रो को बाँट दिया #विकास.
#BiharKaSach 52. बिहार से सस्ता जमीन हर विकसित राज्य में मिल जाएगा,फिर कोई निवेशक अविकसित बिहार क्यों आएगा? #विकास.
#BiharKaSach 53. अमीर गरीब हो रहे है एवं गरीब-गरीब. इस बेरोजगारी,अशिक्षा एवं बदहाली के माहौल ने जनम दिया है #विकास.


#BiharKaSach 54. अपहरण एवं वशुली उद्योग,फिर से उठने लगे हैं #विकास.
#BiharKaSach 55. दिशाहीन युवा रातो रात लखपति बनाने की चाह में भटक रहे हैं. अपराध-भ्रष्टाचार का बोलबाला है #विकास.
#BiharKaSach 56. व्यवसायी,उद्योगपति आते हैं पर दलालो-भ्रष्ट व्यस्था को भांप वापस लौट जाते हैं #विकास.
#BiharKaSach 57. सत्ता के नेता,बाबू-दलाल व्यवसायीको सोने कि मुर्गी-बली का बकरा समझती है. कौन हैं इसके जिम्मेदार? #विकास.
#BiharKaSach 58. आपके गांव में कितने तालाब हैं?कितने पुराने हैं? हर गांव में अधिकांशतः तालाब सैकड़ो हजारो साल पहले के #विकास.
#BiharKaSach 59. आबादी बढ़ी पर तालाब की संख्या नहीं। यही हाल सफाई,पेय जल-सिंचाई तंत्र का है #विकास.
#BiharKaSach 60. नहर,तालाब पोखर के रख रखाव के नाम पर घोटाले हो जाते हैं-निर्माण कागज पर होते हैं #विकास.
#BiharKaSach 61. बिहार में अत्याधिक जलक्षेत्र होने के बावजूद,बिहार मछली का आयात करता है #विकास.


#BiharKaSach 62. अस्पताल,चिकित्सक एवं चिकित्सा केन्द्रों का अभाव है #विकास.
#BiharKaSach 63. लोग इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं. हर तरफ लम्बी कतार, कितने इलाज के अभाव में मौत का शिकार #विकास.
#BiharKaSach 64. निजी कम्पनिया इलाज़ व्यस्था उतरी पर सरकार द्वारा करोड़ो का पेमेंट बाकी #विकास.
#BiharKaSach 65. गांव-गांव में टेलीमेडिसिन सेंटर खुले,बजट के आभाव में कुछ दर्जन बस चालू हैं #विकास.
#BiharKaSach 66. विशेषदर्जा मांग करने वाली सरकार बिहार-विभाजन समय भूल गयी,बीजेपी सरकार थी. बिहारी मंत्रिमंडल में थे #विकास.
#BiharKaSach 67. मुख्यमंत्री सहित अनेक बिहारी मंत्रिमंडल में थे. विकास कि राजनीती पर स्वार्थ की राजनीती हमेशा हावी रही है #विकास.
#BiharKaSach 68. पहले बीजेपी का साथ आरजेडी को लात अब आरजेडी का साथ बीजेपी को लात #विकास.
#BiharKaSach 69. मीडिया कैसी बिक गयी अंदाज़ लगाये कि २०११ के आसपास सिर्फ एक वर्ष में सरकार २८ करोड़ के विज्ञापन दिए #विकास.
#BiharKaSach 70. जिसमे मुख्या थे हिंदुस्तान को १० करोड़,दैनिक जागरण को ५ करोड़,कौमी तंज़ीम को १ करोड़ #विकास.
#BiharKaSach 71. बाबूबली, भ्रष्ट, कमजोर महानायकों को साथ की वजह? ये राजनीती मुझे समझ नहीं आती #विकास.
#BiharKaSach 72. ये गठबंधन स्वच्छ छवि के दावे पर दाग नहीं लगता? दबन्गो-दागदार लोग हर दल मे भङे है #विकास.
#BiharKaSach 73. बिहार में 11,412 कड़ोड़ घोटाला आराम से पचाया गया. ये घोटाला लालू चारा घोटाला से ग्यारह गुना बड़ा #विकास.
#BiharKaSach 74. सोशल मीडिया-बिहार की सत्‍ता : फेसबुक पर लिखने पर दो लेखक निलंबित हो जाते है #विकास.
#BiharKaSach 75. बिहार में मनरेगा में 6000 करोड़ रुपये घपले का मामला सामने आया है #विकास.
#BiharKaSach 76. फर्जी जॉब कार्ड-मास्टर रोल के जरिए कुछ लोगों ने सरकारी खजाने को करीब 6000 करोड़ का चूना लगाया है #विकास.
#BiharKaSach 77. समस्तीपुरके नर्सिंगहोम पर 5500मरीजों का गर्भाशय निकाले के नाम पर बड़ी राशि का घोटाला #विकास.
#BiharKaSach 78. बिहार इतिहास के पहले घोटाले अभियुक्तों की जब्त सैकड़ोंएकड़ जमीन कागज़ात भूमाफियाओं ने गायब कये #विकास.
#BiharKaSach 79. लूट के इस खेल में बड़े नौकरशाहों से लेकर छोटे बाबू भी शामिल हैं पर कार्रवाई नदारद है #विकास.
#BiharKaSach 80. हर जगह हर विभाग में घोटाला मिल जायेंगे और बाहर बैठे दलाल , विकास जाये भाड़ में #विकास.
#BiharKaSach 81. 1950 के दशक में पूरे भारत में 56 चीनी मिल थे उनमें से 33 मिल बिहार में थे, #विकास.
#BiharKaSach 82. बिहार को चीनी की कटोरी कहा जाता था,बिहार चीनी उत्पादन में श्रेष्ठ था #विकास.
#BiharKaSach 83. आज बिहार बाहर से चीनी खरीद रहा है.आज ज्यादातर चीनी मिल बंद हो चुके हैं,28 मिल में से मात्र 9 चालू #विकास.
#BiharKaSach 84. सिर्फ कुछ चीनी मिल चल रहे है जो दयनीय अवस्था में हैं #विकास.
#BiharKaSach 85. प्रदेश में चीनी उद्योग के असामयिक निधन से हर वर्ग के लाखों लोगों को अपूर्णीय क्षति हुयी है #विकास.
#BiharKaSach 86. कौन हैं इसके जिम्मेदार? किसान से लेकर कामगार तक,हर वर्ग के लाखों लोगों को अपूर्णीय क्षति हुयी है #विकास.
#BiharKaSach 87. १९५० के दशक में जूट उद्योग में बिहार का स्थान पूरे भारत में दूसरा था आज ये उद्योग भी बदहाल हो चुका है #विकास.
#BiharKaSach 88. सिल्क उद्योग,बिजली उद्योग,पर्यटन उद्योग,रसायन उद्योग,चमरा उद्योग,वस्त्र उद्योग सबकी स्तिथि एक #विकास.
#BiharKaSach 89. रय्याम चीनी मिल,अशोक पेपर मिल,डालमिया पेपर एवं सीमेंट उद्योग दम तोड़ चुके है #विकास.
#BiharKaSach 90. बिहार स्कूटर,आई डी पी एल,आर्यावर्तउद्योग कब के दम तोड़ चुके है #विकास.

#BiharKaSach 91. कत्ल हो चुका है लाखो लोगो के सपनो का. कौन हैं इसके जिम्मेदार? #विकास.



#BiharKaSach 92. कौन हैं इसके जिम्मेदार? आँखें बंद कीजिये-सोचिये आत्म मंथन कीजिये #विकास.
#BiharKaSach 93. कौन हैं इसके जिम्मेदार? भ्रष्ट एवं अयोग्य नेतागण ? या हम? जो हमेशा से उन्हें चुनते आये है? #विकास.
#BiharKaSach 94. एस्ट्रोलोजर @astroavinas अनुसार हिमालय पर शिव पार्वती का वास,चीन-नेपाल के बीच रेल सेवा हेतु सुरंग बनाना अनिष्टकारी .
#BiharKaSach 95. भगवान क्षमा करे रक्षा करें,नेपाल में भूकम्प चेतावनी है,नेपाल के अनिष्ट से बिहार को भी हानि होगी त्राहिमाम -@astroavinas.
#BiharKaSach 96. अँगरेज़ जा चुके हैं पर हम उनकी विभाजन एवं राजनीती के अभी तक शिकार हैं #विकास.
#BiharKaSach 97. आज के नेता हमें बांटते रहे है,धर्म के आधार पर,जाति के आधार पर #विकास.
#BiharKaSach 98. वे ५ साल नोट बटोरते हैं एवं चुनाव के मौसम में कुछ खुदरा बांटते है,-फिर ५ साल के लिए हमें भूल जाते हैं #विकास.
#BiharKaSach 99. हमें या तो ज्ञान नहीं है या हम आँखें बंद कर उनका शिकार बन रहे है #विकास.
#BiharKaSach 100. एक कहावत है,यदि आप ठगे जाने को तैयार हैं तो बाजार में ठगने वालों की कमी नहीं है #विकास.
#BiharKaSach 101. आज के नेतागण कुछ अलग नहीं हैं.-आजकल तो चुनाव का मौसम है #विकास.
#BiharKaSach 102. आजादी के ६ दशक हो चुके है किन्तु प्रदेश की स्तिथि वही है,समस्याएं वही हैं #विकास.
#BiharKaSach 103. विनती करता हूँ आप से जाग जाइये. हम अपनी जिन्दगी जी चुके हैं या जी रहे हैं #विकास.
#BiharKaSach 104. यदि हम नहीं जागेंगे तो स्तिथि नहीं बदलेगी जो आपके साथ हुआ वो हमारे बच्चों के साथ होगा #विकास.
#BiharKaSach 105. यदि हम नहीं जागेंगे तो आज हम उनके शिकार हो रहे हैं,कल बच्चे होंगे #विकास.
#BiharKaSach 106. आपका नेता बनने वाले,वोट मांगने वाले लाखों मिल जायेंगे पर उनको क्यों अपने नेता चुने #विकास.
#BiharKaSach 107. वोट मांगने वाले ,क्यों अपन नेता चुने,क्यों वोट दे,ये विचार कीजिये अपना नेता ध्यान से चुनिए #विकास.
#BiharKaSach 108. मैं गांव-गांव चाहता हूं जहा निरंतर बिजली हो,द्रुत इन्टरनेट सुविधा हो,प्रचुर नौकरिया हो, #विकास.
#BiharKaSach 109. मैं गांव-गांव चाहता हूं अच्छे अस्पताल हों,विद्यालय हों,सड़के हों,सभी स्वस्थ हों,समृद्ध हों #विकास.

#BiharKaSach 110. जब तक गांव-गांव विकास नहीं हो पाता ,सारे विकास के दावे ढकोसला रहेंगे। #विकास.

Follow
@astroavinash https://twitter.com/astroavinash #विकास #BiharKaSach

----------------------------------------
Data source:
Planning Commission Data - 22nd December, 2014 -
http://planningcommission.nic.in/data/datatable/data_2312/comp_data2312.pdf

Bihar Economic-Survey-2013
http://finance.bih.nic.in/Budget/Economic-Survey-2013-EN.pdf

Bihar Economic-Survey-2014
http://finance.bih.nic.in/Documents/Reports/Economic-Survey-2014-EN.pdf

Bihar Economic-Survey-2015
http://finance.bih.nic.in/Documents/Reports/Economic-Survey-2015-EN.pdf

Friday, July 31, 2015

Seema Village (Madhubani) to Tibet via Nepal



When I was kid, my grand mother use to tell that the mountains are visible on the horizon during the sunrise and sunset on a clear day from our village Seema. Thanks to 'Google Tilt View' as this is visually true. Here is the screenshot. So surprised to see how close is Nepal border and mountains in Nepal and Tibet.




No wonder why Buddha could travel all the way to those mountains. Link: https://goo.gl/YkBmZm.

At the top you can find Gaurishankar Conservation Area, Nepal (https://en.wikipedia.org/wiki/Gaurishankar_Conservation_Area) and Tigari, Tibet (https://en.wikipedia.org/wiki/Tingri_%28town%29)

I migrated from Seema as a toddler to Samastipur and then Patna, Bangalore and travelled across the globe to US and Europe.
Here is an album where you can spot the difference about Fruits, village, land, culture, people.

Funny thing is that Nepal is 36 km from my village Seema but I never went that side.



Nepal is a must visit in my next visit to my Village! Route to Jiri, Nepal : https://goo.gl/T8ao4k



I remember of visit to TV Tower in Stuttgart Germany (Official Web Site).



The lift took us to the view floor (about 150 meters) in less than a minute.



Waiting there was spectacular view of the city, the vineyards, and panoramas over till Swabian alps and Black forest.



Sunset, a nice restaurant, live music and coin operated binoculars further enhanced the experience.



I dream of a Tower like that some where in the region.