Every year Bihar Government releases its report card as itself being Examinee and Examiner. However independent evaluation reveal the misery of Bihar.
Bihar need to grow much faster as it is decades behind!
If you have to travel thousand miles you do not walk, you need FLY!
Please find the 101 facts below. #BiharKaSach
1. School Drop Out Ratio for class I - X is 77 % in Bihar. In #DevelopedGujarat it is 62%.
2. Only 31% Children can read English sentences in Bihar. #DevelopedGujarat has only 8 % such children.
3. 90 % houses use Firewood, Crop Residue, Cow dung cake, Coal, Kerosene for cooking. #DevelopedGujarat having 60% such houses.
4. 77% Houses in Bihar doesn't have toilet. 43% house in #DevelopedGujarat doesn't have toilet.
5. 48 % House in Bihar have only One room. Just one room, not 1 BHK. Gujaraat is not behind with 44% such houses.
6. 59% Children in Bihar are without complete immunization. In #DevelopedGujarat 45% such children.
7. Sushil Modi's letter of appreciation for Government of Bihar in 2013.
8. Less than 1% house have internet connection.
9. Per Capita Net State Domestic Product is one of the lowest in India
10. 32% house ROOF made from Grass, Bamboo, Wood, Mud, Polythene
11. 47% House WALL made from Grass, Bamboo, Wood, Mud, Polythene
12. 33% House have six to eight members
13. 82% Hose use Kerosene oil for lighting
14. 88% Population live in Rural area and villages
15. Agriculture growth has been unpredictable, have drastic increase or decrease.
16. Electricity Availability is one of the lowest in India and Transmission and Distribution load is 46% i.e. half of the available electricity get wasted on the way.
17. Installed capacity for Power is one of the lowest. Even after a decade of partition, Capacity is 25% of what used to be in united Bihar.
18. Power tariff for Industry is on the higher side at Rs 5.45/KwH.
19. Though population is increasing and so is demand of food, the Employment is agriculture is decreased from 21.3 Million in 2004-2005 to 17.2 Million in 2009-2010
20. Fiscal deficit is increasing.
21. 60% Birth happens outside hospital and without proper medical attention
22. Only 33% children can read English sentences
23. There are only 10 Engineering college
24. Only 4.4 % house have tap water
25. 45% House does not have drinking water facility in house
26. Only 8% Plant Load Factor for Thermal Plants
27. 55% Population is Below Poverty Line
28. Sex ratio is decreasing
29. Population is one of the highest at over 10 Crore
30. Growth rate of Manufacture sector GDP os unpredictable as well.
31. CD ratio is lowest in country at 39%
32. Bihar has 9.1% of all PACS in India out of which almost 50% running in loss.
33. Total deposits of all PACS in Bihar is 175 Crore and borrowings 501 Crore, lowest in India
34. SHG coverage of rural households is only 54% and outstanding loans 1040 Crore
35. Unplanned expenditure is 1.6 times of Planned expenditure at Rs 37,172 Crore.
36. GFD is expected to rise to 7569 Crore from 5915 Crore
37. Outstanding Debt had increased to 60,551 Crore
38. Still 50% farmers rely on Monsoon and Flood or draught often causes serious damage to crop. A proposed canal can solve this issue permanently.
39. Cropping density, Forests are and non-agricultural use is constant and net cultivated area decreased to 57%
40. Per capita income is still 42% of all India average
41. Agricultural and Animal husbandry recorded substantial decrease in GSDP share.
43. Per capita income of Sheohar is RS 5522 i.e. not even Rs 500 per month
44. Bhagalpur considered as one of the most prosperous district in Bihar with per capita income of Rs 14,396 i.e. Person earning RS 1220 per month considered as PROSPEROUS.
45. Bihar only uses half of it irrigation potential
46. Per capita energy consumption in Bihar is 117 unit which is 14% of national average
47. BSEB suffering huge loss which is increasing every year
48. No additional National Highway length constructed in last fiscal
49. Only 1% State Highways have four lanes. Most are double or single lane.
50. Majority of rural roads are unpaved.
51. Out of 28 Sugar mills only 10 are working. During 1950 decade Bihar has 33 sugar mills out of 56 in India and Bihar was called Sugar bowl o f India.
52. Industrial growth rate is much behind the developed states
53. Migration for education and job is still at large
54. The state capital Patna lacks town planning, roads, drinking water, sewage lines, sanitation, local transport etc. A light rain submerges every Gully and Mohalla which lasts for month, stinking and spreading diseases. Forget other towns and rural areas.
55. People are forced to travel like cattles and jute bags in intercity public transports.
56. Healthcare facility is still a nightmare
57. Silk/Power/Chemical/Leather/Garment industries have negligible presence.
58. The flagship Industries and Houses of Bihar like Rayyma Sugar Mill, Ahsok Paper Mill, Dalmia Paper Mill and Cement Industry, Bihar Scooter, IDPL, Aryavarta are history. Existing industries like Barauni Refinery are in sick condition.
59. Fertile Land has been acquired from poor farmers with intention to allocate to Industrialists and Investors. The same land has been allocated to Keith and Kins of Ministers and Bureaucrats by BIADA in the significant Land scam.
60. Bihar is still dreaming to make itself a IT outsourcing destination though it has potential to become most sought outsourcing destination.
61. Corruption is evenly distributed and religiously practiced in each and every department in rural and urban area.
62. Nobody knows what happen to the 11,412 Crore fraudulent withdrawal from Bihar Treasury in which big names like Nitish Kumar, Shushil Modi and Nand Kishore Yadav made accused. This scam is 11 times of the Fodder scam by Lalu Prasad Yadav and Jagannath Mishra.
63. Demand of special status for Bihar seems eyewash. When Jharkhand separated during Bifurcation for Bihar, Bihar Assembly sought a rehabilitation package of Rs 1.79 lakh crore and waiver of loans of over Rs 30,000 crore. The demand was rejected by the BJP led NDA government in which many ministers including Nitish Kumar were from Bihar. Jhankhand got all mineral rich and industrial areas and Bihar got the flood/draught hit areas and liabilities.
64. Every Political Party have cordial relationship with strongmen/criminal turned politicians.
65. RS 6000 Crore scam is suspected in MNREGA scheme in Bihar.
66. NHRM scam like in UP is suspected in Bihar as well.
67. JDU MLA sent to jail in Sand Scam.
68. Media is being bribed by advertisements and they return the favour by keeping mum on scam, administration and other trivial issues. IN 2011 it was reported that the state government has given as much as Rs 28.47 crore in the form of advertisements to newspapers and television channels. The figure is much higher than the earlier years.
69. A Uterus scam on the name of 5500 patients has been reported.
70. World Bank not satisfied with work on Kosi flood recovery project.
JDU, BJP, RJD, LDP, Congress and LEFT - Together they have made the Prosperous and developed Bihar into Pitiful and staggering Bihar.
PACS - Primary Agriculture Credit Societies
CD Ratio - Credit Deposit Ratio
SHG - Self-help Group
GFD- Gross Fiscal Deficit
GSDP - Gross State Domestic Products
BiharKaSach Continues in Hindi:
#BiharKaSach
**************
71. लालू शासन के भ्रष्ट एवं अन्धकरमय पंद्रह साल से कौन परिचित नहीं है? अभी भी सोच के मन दहल उठ जाता है. शाम या रात तो क्या दिन में भी निकलना असुरक्षित था. जहा दूसरे राज्य सूचना तकनीक, आउटसोर्सिंग, ग्लोबलाइजेशन, लिब्रलाइजेशन के बल पर आगे बढ़ रहे थे, बिहार पीछे जा रहा था.
एक समय था जब बिहार की स्तिथि बद से बदतर होते होते सोमालिया जैसी हो चुकी थी. लोगो ने नितीश को चुना. बिहार की गाड़ी चल पड़ी. हर तरफ विकास दिखने लगा. अगले चुनाव ने नितीश ने आह्वान किया 'निर्माण या विध्वंश, आपके हाथ में है'. जनता ने सर्वमत से निर्माण को चुना. विकास यात्रा जारी है. राज्य सरकार के आंकड़े कम से कम ये ही बताते हैं. इन्टरनेट, टेलीविजन छोड़िये, पटना के मुख्य मार्ग से उतर कर देखिये, सरकारी कार्यालयों में बिना किसी पैरवी के जा के देखिये, गावं जा कर देखिये. जो दीखता है वो होता नहीं. जा कर देखिये कीचड़ और गन्दगी. लोग आदि हो चुके हैं. उन्हें कोई शिकायत नहीं. क्या विकास इसी को कहते है?
**************
72. आँख मूंद कर विश्वास न कीजिये, बल्कि आत्ममंथन कीजिये. समृद्ध बिहार का स्वप्न आपका भी है और मेरा भी. अपने गावं में पूछिए, गावं का स्कूल कब शुरू था, स्कूल में कितने कमरे हैं और कितने बच्चे. शिक्षा कैसी हो रही है. चिकित्सा का क्या हाल है? बाढ़ का क्या हाल है? आप जानने की कोशिश कीजिये रोजगार, खेती का क्या हाल है? शहरों में अपने दोस्तों से पूछे उनके आस पास सड़क, नाले की क्या स्तिथि है, सड़क के लाइट काम कर रहे या नहीं. क्या यही है विकास?
**************
73. मेरा जन्म हस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही बैलगाड़ी में हो गया, गांव में हस्पताल नहीं था. बहुत लोग ये सुन कर हँसते हैं, पर ये सत्य है. हास्यास्पद बात ये है कि ३ दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी वहा कुछ जयादा बदलाव नहीं आया है. आज 30 वर्षों के बाद भी क्या मेरे गांव में मूलभूत सुविधायों में परिवर्तन आया है? अभी भी अस्पताल कोसो दूर है। दो कमरे के स्कूल मे 100 बच्चे जमीन पर। सोचने का विषय है. ये हालत लगभग हर गांव की है.
**************
74. माल एवं शौपिंग काम्प्लेक्स बनते जा रहे हैं किन्तु पार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. कार पार्क करते वक़्त ध्यान रखिये, दो मिनट क्या रुके, सजग सिपाही आपको कानून के उल्लंघन के जुर्म में पिली पर्ची थमा जायेंगे. आपको ट्राफिक थाने में जाकर दंड चुकाना होगा एवं गाड़ी के सारे कागजात दिखने होंगे. यहाँ पुलिसिया हथकंडा ये है कि उस पर्ची पर मालिक या चालक का नाम न लिख सिपाही "A" लिखेंगे जिसका अर्थ हैं अनुपस्थित. यदि आप गाड़ी नो पार्किंग में रोकते हैं और पिली पर्ची में नाम लिखा हो तो दंड होगा १०० रूपये. यदि नाम के स्थान पर अनुपस्थित लिखा हो तो दंड होगा ६०० रूपये. यदि आप ट्राफिक थाने में कार के सारे कागजात न दिखा पाए तो बाबु दुह्बाने के लिए तैयार रहिये.
**************
75. विकास दर एक छलावा है. यदि प्रति व्यक्ति आय १०० रूपये प्रति माह से बढ़ कर ५०० हो जाये तो दर ४०० प्रतिशत होगा. सो विकास दर पर मत जाइये. राज्य के प्रति व्यक्ति आय की तुलना दुसरे राज्यों से कीजिये पता चलेगा बिहार कहा है. यदि आपके पास बहुत समय है तो दुसरे आंकड़ो की भी तुलना कर सकते है रिज़र्व बैंक साईट पर. प्रश्न ये है कि ५०० रूपये प्रति माह घर चलाने के लिए काफी है? ये आधी आबादी का सच है.
**************
76. बाढ़, बिजली, भ्रष्ट्राचार जैसी पुरातन समस्याओं की स्तिथि यथावत है. कलाम साहब नालंदा विश्वविद्यालय योजना से कट चुके हैं. कार्य ऐसे कच्छप गति से होती है कि एक आई टी पालिसी बनाने में छह साल लग गए. जब आउटसोर्सिंग भारत में चरम पर पहुँच कर अभी मंदी का शिकार होने लगी है, बिहार सरकार अभी भी सपना रही है. उधर लाखों बिहारी दुनिया के कोने कोने में आई टी क्षेत्र में लोहा मनवा रहे हैं और वह के अर्थव्यथा एवं उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं. डपोरशंखी नेता योजनाओं कि घोषणा करते हैं जो कभी पूरा नहीं हो पाता। प्रोजेक्ट्स स्टेटस रिपोर्ट्स शेयर करना उचित नहीं समझा जाता।
**************
77. बाढ़
सालों से चली आयी बाढ़ की समस्या से किसान परेशान हैं कर्ज में डूबे है, खेत बेच रहे हैं या बेच चुके है, भुखमरी के शिकार हो रहे हैं नेपाल से आने वाली नदियों के प्रकोप से हम हमेशा से पीड़ित रहे है हमरे नेता अभी तक इस समस्या का समाधन नहीं कर पाए हैं सिर्फ बात हो रही हैं, प्रयास हो रहे हैं, नतीजा शुन्य रहा है. बिहार रिवाइवल फोरम और अब्दुल कलाम द्वारा नेपाल सीमा के निकट किशनगंज से चम्पारण तक ३५६ किलोमीटर प्रस्तावित नहर बनाकर पन-बिजली उत्पादन से प्रचूर बिजली उत्पादित की जा सकती है. ये नहर नेपाल जनित नदियों गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोशी, कमला, महानंदा के बाढ़ से रक्षा तो करेंगी ही, साथ में कृषि एवं औद्योगिक क्रांति ला सकती है.
**************
78. शिक्षा और पलायन
प्रदेश में शिक्षा एवं उच्च शिक्षा संस्थानों का आभाव है गावों में दो कमरे के स्कूल में २०० बच्चें पढ़ रहे है, शहरों में स्तिथि अलग नहीं है इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज के अभाव में, युवा जो प्रदेश की तकदीर बदल सकते हैं, बाहर जा रहे हैं. यदि प्रदेश में उनकी पढाई होती तो खर्चा १ लाख आता, बाहर १० लाख आता है, ५० लाख आता है. ये खर्च, बच्चों के माता पिता जमीन बेच कर, गहने गिरवी रख कर, भारी कर्ज ले कर, पेट काट कर उठा रहे हैं. वो क्या करें बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार का पैसा बाहर खर्च हो रहा है।
**************
79. बेरोजगारी और पलायन
जो प्रदेश में पढ़े, या काम पढ़े, या पढ़ ही नहीं पाए, वो नौकरी के लिए, मजदूरी के लिए बाहर जा रहे हैं. वो दिल्ली, कलकत्ता, बम्बई, मद्रास जा रहे हैं, पंजाब, असाम, दक्षिण भारत जा रहे हैं. प्रदेश की जनता, कोशी के बाढ़ की तरह जिधर दिशा मिले बहती जा रही है. बाहर हमारा स्वागत नहीं होता, फजीहत होती है, शोषण होता है. गरीब या अमीर, शिक्षित या अशिक्षित, सबका एक जैसा हाल है. घर परिवार से दूर रहना, माता-पिता, बीबी-बच्चों से दूर रहना जैसे सबकी की नियति हो गयी है. आजकल स्तिथि और भयानक होती जा रही है जो बाहर हैं वो हिंसा एवं दुर्व्यहार का शिकार हो रहे हैं कितने कत्ल हो रहे हैं.
**************
80. प्रदेश में बिजली की समस्या बरक़रार है, ज्यादातर गावों में अधिकांशतः बिजली नहीं रहती है, शहरों का हाल अलग नहीं है. बहुत सारे गांवों लोग अभी भी डिबिया और मशाल युग में जी रहे हैं। बिहार रिवाइवल फोरम और अब्दुल कलाम द्वारा नेपाल सीमा के निकट ३५६ किलोमीटर प्रस्तावित नहर बनाकर पन-बिजली उत्पादन से प्रचूर बिजली उत्पादित की जा सकती है.
**************
81. मूख्य मार्ग से ऊतरते देखिये अभी भी सड़को का अभाव है, पुलों का अभाव है. कही सडको में गड्ढे है कही गड्ढों की बीच सड़क है. विदेशो मे सङक सालोसाल चलती है यहा महीना भी नही। लगातार सङक के ऊपर सङक बनने से लाखो घर धंस गये है और जलजमाव से त्रस्त है। टाऊन प्लानिन्ग क्या है किसी को नही मालूम। एक बारिश शहर को तालाब बना देती है। गांव की हालत मत पूछिए
**************
82. परिवहन व्यवस्था की हालत भी दयनीय है. लोग गाय भैंस और बोरियो कि तरह ठूस कर, खड़े हो कर, उपर नीचे बैठ के सफ़र करने को मजबूर हैं. शहर-गांव-गांव-शहर स्तर पर परिवहन व्यस्था एक सपना है जो कोई देखता भी नहीं। निजी वाहन लोगो का शोषण ही करती हैं और दयनीय अवस्था में रहती हैं.
**************
83. उद्योगीकरण और विकास के नाम पर किसानो से जमीन ले कर सरकार के नेता और अधिकारी लोगो ने अपने दलाल, रिश्तेदार और मित्रो को बाँट दिया है. बिहार से सस्ता जमीन हर विकसित राज्य में मिल जाएगा, फिर कोई निवेशक अविकसित बिहार क्यों आएगा?
**************
84. अमीर गरीब हो रहे है एवं गरीब और गरीब. इस बेरोजगारी, अशिक्षा एवं बदहाली के माहौल ने जनम दिया है अपहरण एवं वशुली उद्योग, फिर से उठने लगे हैं. दिशाहीन युवा रातो रात लखपति बनाने की चाह में भटक रहे हैं. अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. व्यवसायी, उद्योगपति आते हैं पर दलालो और भ्रष्ट व्यस्था को भांप वापस लौट जाते हैं. सत्ता के नेता, बाबू और दलाल उन्हें सोने कि मुर्गी और बली का बकरा समझ स्वागत करती है. कौन हैं इसके जिम्मेदार?
**************
85. आपके गांव में कितने तालाब हैं ? वो तालाब कितने पुराने हैं? हर गांव में अधिकांशतः तालाब सैकड़ो हजारो साल पहले बनाये गए थे. आबादी बढ़ी पर तालाब की संख्या नहीं। यही हाल सफाई, पेय जल और सिंचाई तंत्र का है. नहर, तालाब पोखर के रख रखाव के नाम पर घोटाले हो जाते हैं और निर्माण कागज पर होते हैं.
**************
86. बिहार में अत्याधिक जलक्षेत्र होने के बावजूद, बिहार मछली का आयात करता है
**************
87. अस्पताल, चिकित्सक एवं चिकित्सा केन्द्रों का अभाव है. लोग इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं. हर तरफ लम्बी कतार लगी है. कितने इलाज के अभाव में मौत का शिकार हो रहे हैं.
**************
88. बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग करने वाली सरकार उस समय ये बात भूल गयी थी जब बिहार का विभाजन हुआ था और केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व की सरकार थी. और नितीश कुमार सहित अनेक बिहारी उस मंत्रिमंडल में मंत्री थे. विकास कि राजनीती पर स्वार्थ की राजनीती हमेशा हावी रही है.
**************
89. मीडिया कैसी बिक गयी है इसका अंदाज़ लगाये कि २०११ के आस पास सिर्फ एक वर्ष में सरकार ने २८ करोड़ के विज्ञापन दिए जिसमे मुख्या थे हिंदुस्तान को १० करोड़, दैनिक जागरण को ५ करोड़, कौमी तंज़ीम को १ करोड़।
**************
90. नितीश कुमार जैसे महानेता को अनंत सिंह, अजय (कविता) सिंह एवं सुनील पाण्डेय जैसे महानायकों को साथ लेकर चलने की क्या वजह है? ये राजनीती मुझे समझ नहीं आती, आप बताये. ये गठबंधन स्वच्छ छवि के दावे पर दाग नहीं लगता? दबन्गो-दागदार लोग हर दल मे भङे है।
**************
91. बिहार में 11,412 कड़ोड़ घोटाला को आराम से पचाया जा रहा है. इसमे नितीश, शुशिल, नंदकिशोर के लिप्त होने की आशंका है। ये घोटाला लालू चारा घोटाला से ग्यारह गुना बड़ा है.
**************
92. सोशल मीडिया और बिहार की सत्ता : फेसबुक पर लिखने पर दो लेखक निलंबित हो जाते है।
**************
93. बिहार में 6000 करोड़ का मनरेगा घोटाला? बिहार में मनरेगा में 6000 करोड़ रुपये घपले का मामला सामने आया है। एनजीओ 'सेंटर फॉर इन्वायरमेंट एंड फूड सिक्योरिटी' ने दावा किया है कि फर्जी जॉब कार्ड और मास्टर रोल के जरिए कुछ लोगों ने सरकारी खजाने को करीब 6000 करोड़ का चूना लगाया है।
**************
94. बिहार: गर्भाशय घोटाला कांड में जांच शुरू राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुए इस घोटाले में समस्तीपुर जिले के निजी नर्सिंग होम संचालकों पर करीब 55 सौ मरीजों का गर्भाशय निकाले जाने के नाम पर बड़ी राशि का घोटाला करने का आरोप लगा है।
**************
95. सूचना अधिकार से प्राप्त दस्तावेज से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि बिहार के इतिहास के पहले सरकारी खजाना घोटाले के अभियुक्तों की जब्त की गई सैकड़ों एकड़ जमीन के कागज़ात भूमाफियाओं ने गायब कर दिये हैं. लूट के इस खेल में बड़े नौकरशाहों से लेकर छोटे बाबू भी शामिल हैं पर कार्रवाई नदारद है.
**************
96. शिकायत करने गई महिला पर भड़के नीतीश उठते हैं http://khabar.ndtv.com/video/show/news/219889&cp
**************
97. १९५० के दशक में पूरे भारत में ५६ चीनी मिल थे उनमें से ३३ मिल बिहार में थे, बिहार को चीनी की कटोरी कहा जाता था, बिहार चीनी उत्पादन में श्रेष्ठ था. आज बिहार बाहर से चीनी खरीद रहा है. आज ज्यादातर चीनी मिल बंद हो चुके हैं, सिर्फ ९ चीनी मिल चल रहे है जो दयनीय अवस्था में हैं. प्रदेश में चीनी उद्योग के असामयिक निधन से किसान से लेकर कामगार तक, हर वर्ग के लाखों लोगों को अपूर्णीय क्षति हुयी है. कौन हैं इसके जिम्मेदार?
**************
98. १९५० के दशक में जूट उद्योग में बिहार का स्थान पूरे भारत में दूसरा था आज ये उद्योग भी बदहाल हो चुका है.
**************
99. सिल्क उद्योग, बिजली उद्योग, पर्यटन उद्योग, रसायन उद्योग, चमरा उद्योग, वस्त्र उद्योग सबकी स्तिथि एक जैसी है. रय्याम चीनी मिल, अशोक पेपर मिल, डालमिया पेपर एवं सीमेंट उद्योग, बिहार स्कूटर, आई डी पी एल, आर्यावर्त जैसे अनगिनत उद्योग कब के दम तोड़ चुके है और उनके साथ कत्ल हो चुका है लाखो लोगो के सपनो का.
**************
100. नक़ल और इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी राईट के उल्लंघन के मामले में बिहार सरकार की मत पूछिए। बिहार रिवाइवल फोरम द्वारा प्रस्तावित नहर योजना और आई टी सिटी योजना को उन्होंने हूबहू अपना आईडिया बता कर पेश किया। हालाँकि अभी तक कोई योजना पूरी तो क्या शुरू भी नहीं हुयी है.
**************
101. प्रोजेक्ट किस तरह से बढ़ा चढ़ा कर बनाये जाते हैं कि मत पूछिए। ३५६ किमलोमीटर नहर योजना के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को सिर्फ डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का बजट ६०० करोड़ बताया। पूरा नहर बनाने का बजट ६०,००० करोड़। हालाँकि बिहार रिवाइवल फोरम ने तथ्य प्रस्तुत किया कि ६०० करोड़ में पूरी नहर तैयार हो सकती है. पर उसमे रूपये की नेता और अधिकारीयों में बंदरबांट सम्भव नहीं है.
**************
**************
कौन हैं इसके जिम्मेदार?
******************************
आँखें बंद कीजिये और सोचिये
आत्म मंथन कीजिये
कौन हैं इस हालत के जिम्मेदार?
भ्रष्ट एवं अयोग्य नेतागण ?
या आप? जो हमेशा से उन्हें चुनते आये है?
अँगरेज़ जा चुके हैं पर हम उनकी विभाजन एवं राजनीती के अभी तक शिकार हैं.
आज के नेता हमें बांटते रहे है, धर्म के आधार पर, जाति के आधार पर.
वे ५ साल नोट बटोरते हैं एवं चुनाव के मौसम में कुछ खुदरा बांटते है,
और फिर ५ साल के लिए हमें भूल जाते हैं
हमें या तो ज्ञान नहीं है या हम आँखें बंद कर उनका शिकार बन रहे है.
एक कहावत है,
यदि आप ठगे जाने को तैयार हैं तो बाजार में ठगने वालों की कमी नहीं है.
आज के नेतागण कुछ अलग नहीं हैं. और आजकल तो चुनाव का मौसम है.
आजादी के ६० दशक हो चुके है किन्तु प्रदेश की स्तिथि वही है, समस्याएं वही हैं.
मैं विनती करता हूँ आप से
जाग जाइये
आप अपनी जिन्दगी जी चुके हैं या जी रहे हैं.
यदि आप नहीं जागेंगे तो स्तिथि नहीं बदलेगी
जो आपके साथ हुआ वो आपके बच्चों के साथ होगा.
आज आप उनके शिकार हो रहे हैं, कल बच्चे होंगे.
मैं निवेदन करता हूँ आपसे जाग जाइये
आपका नेता बनने वाले, वोट मांगने वाले लाखों मिल जायेंगे
पर उनको क्यों अपने नेता चुने, क्यों वोट दे, ये विचार कीजिये
अपना नेता ध्यान से चुनिए
**************
मैं उस में गांव बसना चाहता हूं जहा निरंतर बिजली हो, द्रुत इन्टरनेट सुविधा हो, प्रचुर नौकरिया हो, अच्छे अस्पताल हों, विद्यालय हों, सड़के हों, सभी स्वस्थ हों, समृद्ध हों. ऐसी कल्पना भारत के हर गांव के लिए है. जब तक ऐसा विकास नहीं हो पाता , सारे विकास के दावे ढकोसला रहेंगे।
**************
जय भारती, जय बिहार
Source: Planning Commission Report 2013 and Bihar Economic Survey Report 2013 and बिहार सुशासन का सच and विकास दर एक छलावा and सुशासन का सच या फरेब and सुशासन का सच
Great article. I am from Bihar and I wish the same should happen to my village so that I can spend more time with parents and family and enjoy living in my village. In addition, I wish caste system in Bihar should disappear.
ReplyDeleteThanks for the visit and comments. Please read my latest articles on #Demonitization!
ReplyDelete