Monday, December 2, 2013

'चच्चे' की माँ



अमेरिका में एक छोटे से बच्चे की दादी माँ गर्भवती हो गयी। दादी माँ अल्ट्रा साउंड करवा के लौट रही थी, बेटा होने वाला था। बच्चे ने दादी माँ के पेट की तरफ इशारा कर पूछा दादी माँ ये क्या है। दादी माँ ने बच्चे के दोनों गालों को अपने हाथों में भर कर कहा : मैं तुम्हारे 'चच्चे' की माँ बनाने वाली हूँ।

- अमिताभ रंजन झा

No comments:

Post a Comment