Thursday, June 5, 2014

अपने आप पर भरोसा कर लिया करो।।


लोग कुछ भी कहते हैं कहते ही रहते हैं, कुछ जल के कहते हैं कुछ डर के भी कहते हैं।
लोग कहें तो बस यूँ ही सुन लिया करो, पर अपने फैसले खुद ठोक बजा के लिया करो।।

बात से बात निकलती ही चली जाती है, पर बस बातों से मंजिल कब कहा आती है?
तर्क वितर्क में भी समय क्या गवाना, मुस्कुरा कर पतली गली से निकल लिया करो।।

क्रोध आवेश में लिया फैसला अक्सर सही नहीं होता है , जब ऐसा हो तो यूँ करो तुम,
कुछ पल अकेले में बैठ कर सोच लिया करो, गहरी साँस ले, ठंडा पानी पी लिया करो।।

जब तुम को ही नहीं भरोसा खुद तुम पर नादाँ, तो दुसरे तुझ पर ऐतबार कैसे करे?
इसलिए खुदा का नाम लेकर सबसे पहले, अपने आप पर भरोसा कर लिया करो।।

इस दुनिया में तेरा हर फैसला बस तेरा है, इस समंदर में तू ही हौसला तेरा है।
जब एक बार कर लिया कोई फैसला तो, अंजाम भी कबुल कर लिया करो।।

फैसले का सही गलत होना वक्त पर छोड़ तुम कदम बढ़ाते ही रहना प्यारे।
सफलता विफलता से लेकर सबक तुम अगले मंजिल के तरफ बढ़ लिया करो।।