Showing posts with label सुशासन. Show all posts
Showing posts with label सुशासन. Show all posts

Friday, April 3, 2015

अविनाश रंजन झा - Mithila Vision


युवा एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी अविनाश रंजन झा जी मैनेजमेंट स्नातक छथि आ ओ एम् एन सी नौकरी त्याग का का राजनीति में उतरला. तक़रीबन एक दशक ओ समाज सेवा एवं सक्रिय राजनीति में छथि . ओ विकास, युवा, बिहार, मिथिला और दरभंगा-मधुबनी के समस्या अख़बार, टी वी, सोशल मीडिया के माध्यम सॅ उठबैत रहैथ छथि.

हुनक फेसबुक पेज लायक क अपन समस्या एवं सुझाव भेजूँ

अविनाश रंजन झा फेसबुक लायक करें एवं अपनी समस्या एवं सुझाव भेजें





युवा एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी अविनाश रंजन झा जी मैनेजमेंट स्नातक हैं और एम् एन सी में वर्षो तक काम करने के बाद राजनीति में उतरे हैं. तक़रीबन एक दशक से वो वो समाज सेवा एवं सक्रिय राजनीति मैं हैं. वो विकास, युवा, बिहार, मिथिला और दरभंगा-मधुबनी की समस्याओं को अख़बार, टी वी, सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते रहे हैं.
Avinash is campaigning for a Canal inside Indian border at Bihar Nepal border. This will benefit 20 districts. Canal cause is popular among maithils, BIharis and covered in media time to time.
1. #MithilaKaSach सालों से चली आयी बाढ़ की समस्या से किसान परेशान हैं कर्ज में डूबे है.
2. #MithilaKaSach किसान खेत बेच रहे हैं या बेच चुके है,भुखमरी के शिकार हो रहे हैं.
3. #MithilaKaSach नेपाल जनित नदियों के प्रकोप से हम हमेशा से पीड़ित रहे,अभी तक इसका समाधन नहीं कर पाए.
4. #MithilaKaSach 2008 कोशी आपदा में अविनाश रंजन झा ने बैंगलोर की नौकरी छोड़ बिहार रिवाइवल फोरम बनाया.
5. #MithilaKaSach 2008 में भारतीय सीमाके अंदर बिहार-नेपाल बॉर्डर पर 400km नहर प्रस्ताव.
6. #MithilaKaSach नेपाल सीमा के निकट किशनगंज से चम्पारण तक 400 किलोमीटर प्रस्तावित नहर,उत्तर प्रदेश तक भी?.
7. #MithilaKaSach नेता,अधिकारी से संपर्क किया गया.#APJKalam से बिलियनबीट्स से संपर्क किया गया.
8. #MithilaKaSach #APJKalam स्मार्ट वाटर वेज़ द्वारा सपोर्ट की, राज्य सरकार को, विभिन्न प्लेटफार्म पे.
9. #MithilaKaSach नहर बनाकर पन-बिजली उत्पादन से प्रचूर बिजली उत्पादित की जा सकती है.
10. #MithilaKaSach नहर नेपाल जनित नदियों गंडक,बूढ़ी गंडक,बागमती,कोशी,कमला,महानंदा के बाढ़ से रक्षा तो करेंगी.
11. #MithilaKaSach स्पेशल डेवलपमेंट हब, स्मार्ट वाटरवेज़, हाइड्रो प्लांट्स इस क्षेत्र को स्वर्ग बना सकती है.
12. #MithilaKaSach स्पेशल डेवलपमेंट हब हर जिले मैं इंजीनियरिंग/मेडिकल कॉलेज अस्पताल,इंडस्ट्री,हाइड्रो प्लांट.
13. #MithilaKaSach गांव गांव में टेलीमेडिसिन केंद्र, रोजगारन्मुख वोकेशनल, कंप्यूटर शिक्षा केंद्र.
14. #MithilaKaSach इकॉमर्स से बेचीं जाने वाले सामान खिलौना, कला, सिलाई, बुनाई, दस्तकारी की शिक्षा.
15. #MithilaKaSach गन्ना उद्योग(चीनी, गुड, पेपर, मेथनॉल, जूस), खाद्य, अनाज, मछली, मांस के उद्योग.
16. #MithilaKaSach नहर परिवहन पर्यटन बनाया जा सकता,इंडस्ट्री के कच्चे माल प्रोडक्ट्स ढोये जा सकते हैं.
17. #MithilaKaSach नहर, स्पेशल डेवलपमेंट हब सम्पूर्ण बिहार-मिथिलामें कृषि एवं औद्योगिक क्रांति ला सकती है.
18. #MithilaKaSach बिहार सरकार ने मिलता जुलता प्रस्ताव केंन्द्र सरकार को 2009 में भेजा.
19. #MithilaKaSach प्रोजेक्ट का अनुमान साठ हजार करोड़, डीपीआर छह सौ करोड़। योजना भारत सरकार के पास अटकी है.
20. #MithilaKaSach नहर, पोखर, माछ, मखान, कृषि, कंप्यूटर, मिथिला महान.
21. #MithilaKaSach सीमांचल किशनगंज पूर्णिया कटिहार सहरसा सुपौल मधुबनी दरभंगा मोतिहारी चंपारण का कायाकल्प.
22. #MithilaKaSach सीमांचल को हमेशा से ठगा गया, सीमांचल प्रदेश के विकास के लिए बिहार रिवाइवल फोरम प्रतिबद्ध.
23. #MithilaKaSach नहर को जो प्रमोट करेगा मिथिला उसको वोट करेगा. #मिथिलापर्यटन
24. #MithilaKaSach मधुबनी से जनकपुर 80 किलोमीटर है और माउंट एवेरेस्ट 200 किलोमीटर.
25. #MithilaKaSach मिथिला-सीमांचल-मधेशी का विकास, पर्यटन का केंद्र हो सकता है, स्विट्ज़रलैंड की तरह विकसित हो सकता है.
26. #MithilaKaSach मिथिला-सीमांचल-मधेशी का समुचित विकास नेपाल भारत के अभिन्न सम्बन्धो को और मजबूत करेगा.
27. #MithilaKaSach दरभंगा एयरपोर्ट की महत्तपूर्ण भूमिका होगी,पर्यटक यहाँ लैंड कर नेपाल या बोध गया जायेंगे.
28. #MithilaKaSach मिथिला बिहार से, भारत से, दुनिया से वर्षो पीछे, यदि हजारो मील तय करना है तो रेंगना नहीं उड़ना पड़ेगा.
29. #MithilaKaSach अविनाश के नेतृत्व में BRFसीमांचल के हर विधानसभा की,बूथ लेवल वोटरो की जानकारी जमा की है.
30. #MithilaKaSach जो व्यक्ति या दल नहर, डेवलपमेंट हब एजेंडा का सम्मान करेगी उसको बिहार रिवाइवल फोरम का सपोर्ट.
31. #MithilaKaSach बिहार-मिथिलाविकास की वास्तविकता को जानने के लिए फॉलो करे @astroavinash https://twitter.com/astroavinash.
32. #MithilaKaSach बिहार-मिथिला सम्बंधित सटीक एनालिसिस, डेमोग्राफी, योजना के लिए फॉलो करें @astroavinash.
33. #MithilaKaSach समय है गांव गांव में सोशल मीडिया प्रभारी,जिले -केंद्र में वरीय प्रभारी,डाटा ,तकनीक जरुरी.
34. #MithilaKaSach Join #BiharRevivalForum #MithilaKaSach Cause https://www.causes.com/canal.
35. #MithilaKaSach Join #BiharRevivalForum Facebook Group https://www.facebook.com/groups/mybrf/.
36. #MithilaKaSach #BiharRevivalForum (BRF)founded by MNCProfsnal turned Actist www.avinashjha.in.
37. #MithilaKaSach #BiharRevivalForum founded during 2008 #KoshiCalamity http://revive-bihar.blogspot.in.
*******************
कैनाल
*******************
कोशी बाढ़ में रहत कार्य एवं बिहार के अंदर नेपाल बॉर्डर पर ३५६ किलोमीटर नहर प्रस्ताव और कैंपेन में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। इस नहर के पास सात एस ई ज़ी (स्पेशल इकनोमिक जोन) का प्रस्ताव है. हर एस ई ज़ी में एक हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी प्लांट्, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चरल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आउटसोर्सिंग सर्विसेज एंड डेवलपमेंन्ट ट्रैनिंग सेंटर, शुगरकेन बेस्ड इंडस्ट्रीज (शुगर, जागेरी, बोटल्ड शुगरकेन जूस, पेपर, एथेनॉल इत्यादि), क्रॉप, वेजिटेबल, फ्रूट, फिश, मटन बसेस इंडस्ट्रीज इत्यादि का प्रस्ताव है.
http://revive-bihar.blogspot.in
*******************
आई टी सिटी
*******************
पटना के पचास किलोमीटर के दायरे में ५० एकड़ में वर्ल्ड क्लास सोलार पॉवर्ड ग्रीन आई टी सिटी प्रस्ताव और कैंपेन में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। इस आई टी सिटी में आई टी पार्क, पाँच हजार रेजिडेंशियल फ्लैट्स, स्कूल, शौपिंग एंड रिक्रियेशन माल, हॉस्पिटल, गेस्ट हाउस इत्यादि का प्रस्ताव है. रेजिडेंशियल फ्लैट्स देश विदेश में बसे नॉन रेजिडेंट बिहारी को सब्सिडाइज दर में अलॉट करने का प्रस्ताव है, इससे ये स्किल्ड रिसोर्सेज बिहार आ के टीम लीड कर सकते हैं और लाखो जॉब्स जेनेरेट कर सकते हैं. जिस हिसाब से भारत में आई टी में सैलरी हर साल बढ़ता है, दस पंद्रह साल में ये सैलरी अमेरिका के बराबर हो जायेगा। आउटसोर्सिंग जॉब आलरेडी फिलीपीन्स, चीन, विएतनाम जैसे जगहो पे जाना शुरू हो गया है. बिहार के लिए मौका है कि वो ये जॉब्स लॉ कॉस्ट रिसोर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर दे कर अपने यहाँ ले आये. अगले बीस साल में दस लाख लो कॉस्ट सॉफ्टवेयर रिसोर्सेज वर्ल्ड को पांच सौ से हजार डॉलर में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. चुकी बिहार की जमीं दुनिया के सबसे उपजाऊ जमीन में से एक है, बिहार को सैकड़ो हजारों एकड़ जमीन हर बड़े इन्वेस्टर को देने से बचना चाहिए। इसलिए इस आई टी सिटी में बीस मंज़िल या अधिक के गगनचुम्बी इमारतों का प्रस्ताव है.


चुनाव अभियान, पार्टी कार्यक्रम, पार्टी मेम्बरशिप अभियान इत्यादि के लिए उन्होंने एक वेल डॉक्यूमेंटेड फार्मूला अपने अनुभव, ज्ञान और योग्यता से तैयार किया है जिसे आज कल की जयादातर राजनितिक पार्टियां फॉलो करती हैं.

Sunday, September 18, 2011

बिहार सुशासन का सच

Read 70 revealing truth about Staggering Bihar here posted on 09-12-2014

निन्दक नियरे राखिये, आँगन कुटी छबाय। बिन पानी साबुन बिना, निरमल करै सुभाय।।



एक समय था जब बिहार की स्तिथि बद से बदतर होते होते सोमालिया जैसी हो चुकी थी. लोगो ने नितीश को चुना. बिहार की गाड़ी चल पड़ी. हर तरफ विकास दिखने लगा. अगले चुनाव ने नितीश ने आह्वान किया 'निर्माण या विध्वंश, आपके हाथ में है'. जनता ने सर्वमत से निर्माण को चुना. विकास यात्रा जारी है. राज्य सरकार के आंकड़े कम से कम येही बताते हैं. इन्टरनेट, टेलीविजन छोड़िये, पटना के मुख्य मार्ग से उतर कर देखिये, सरकारी कार्यालयों में बिना किसी पैरवी के जा के देखिये, गावं जा कर देखिये. जो दीखता है वो होता नहीं. सरकार को एक आई टी पोलिसी बनाने में ६ साल लग गए.

पटना में ४ हफ्ते प्रवास के दौरान जो देखा, महसूस किया, अच्छा नहीं लगा. नहर के समर्थन के मुहीम को प्रकाशित करने के लिए अनेक पत्रकारों से मिला, अभियंत्रण महाविद्यालय एवं सुचना तकनीक कंपनी के सपनों के सन्दर्भ में बिआडा सहित अनेक सरकारी दफ्तर भी गया. पटना के विविन्न इलाकों में गया और पाया कीचड़ और गन्दगी. लोग आदि हो चुके हैं. उन्हें कोई शिकायत नहीं.

ये अवश्य पाया कि रात के दस बजे भी आप परिवार के साथ सड़क के किनारे किसी जोइंट पर आइसक्रीम का मजा ले सकते हैं. पर यदि विआइपी का काफिला गुजरा तो समझ लीजिये मजा किरकिरा. बच्चा कांय कांय करता रहेगा दस ग्यारह बजे रात में पर सिपाही नहीं बढ़ने देंगे.

माल एवं शौपिंग काम्प्लेक्स बनते जा रहे हैं किन्तु पार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. कार पार्क करते वक़्त ध्यान रखिये, दो मिनट क्या रुके, सजग सिपाही आपको कानून के उल्लंघन के जुर्म में पिली पर्ची थमा जायेंगे. आपको ट्राफिक थाने में जाकर दंड चुकाना होगा एवं गाड़ी के सारे कागजात दिखने होंगे. यहाँ पुलिसिया हथकंडा ये है कि उस पर्ची पर मालिक या चालक का नाम न लिख सिपाही "A" लिखेंगे जिसका अर्थ हैं अनुपस्थित. यदि आप गाड़ी नो पार्किंग में रोकते हैं और पिली पर्ची में नाम लिखा हो तो दंड होगा १०० रूपये. यदि नाम के स्थान पर अनुपस्थित लिखा हो तो दंड होगा ६०० रूपये. यदि आप ट्राफिक थाने में कार के सारे कागजात न दिखा पाए तो बाबु दुह्बाने के लिए तैयार रहिये.


विकास दर एक छलावा है. यदि प्रति व्यक्ति आय १०० रूपये प्रति माह से बढ़ कर ५०० हो जाये तो दर ४०० प्रतिशत होगा. बिहार के साईट पर इकोनोमिक सर्वे रिपोर्ट पढ़िये. लिखा है "If we consider per capita estimates of GDDP, we find that Patna (Rs. 37,737), Munger (Rs. 12,370) and Begusarai (Rs. 10,409) are the most economically prosperous districts of Bihar. On the other end of the ranking, the three most economically underdeveloped districts are Jamui (Rs. 5516), Araria (Rs. 5245) and Sheohar (Rs. 4398)." प्रश्न ये है कि ५०० रूपये प्रति माह घर चलाने के लिए काफी है? ये आधी आबादी का सच है.

सो विकास दर पर मत जाइये. राज्य के प्रति व्यक्ति आय की तुलना दुसरे राज्यों से कीजिये पता चलेगा बिहार कहा है. यदि आपके पास बहुत समय है तो दुसरे आंकड़ो की भी तुलना कर सकते है रिज़र्व बैंक साईट पर. प्रश्न ये है कि ५०० रूपये प्रति माह घर चलाने के लिए काफी है? ये आधी आबादी का सच है.

बाढ़, बिजली, भ्रष्ट्राचार जैसी पुरातन समस्याओं की स्तिथि यथावत है. कलाम साहब नालंदा विश्वविद्यालय योजना से कट चुके हैं.

पटना ऐसा भी देखा


और ऐसा भी. म्यूजियम रात में जो जगमग देखा, मत पूछिए. पर दिन में उसके सामने गन्दगी देखा, बीच सड़क पर गाय देखा और हाफ पैंट गंजी में एक भाईजी को मूतते भी देखा. भाईजी एक बार ऐसे घूरे जैसे कह रहे हों "मुते देबे कि न?"



मीडिया पहली तस्वीर दिखाती है और दूसरी नहीं. कारण चौथी दुनिया में बताया गया है. आप कृपया ये लिंक्स भी पढ़े.

Nitish's goody box A man asked his wife to give some biscuits or chocolates to his young child, who was asking too many questions––some very intelligent ones––on a variety of topics at a time. The purpose was simple: to keep the boy’s mouth chock-full, if not shut. This seems to be the strategy adopted by the Nitish Kumar government in Bihar. In the last six years it has given so much to the media-houses in the name of advertisements that they can not open their mouths to speak anything.

सोशल मीडिया और बिहार की सत्‍ता : फेसबुक पर लिखने पर दो लेखक निलंबित

एक आला अधिकारी के घर में स्कूल जैसे समाचार मीडिया में खूब प्रचारित होते होते हैं. हलाकि हकीक़त ये हो सकता है की दुसरे भ्रष्ट लोग सरकार के प्रिये हों और वो सज्जन नहीं. नतीजा सामने, एक हलाल बाकी सब लाइन पर, सरकार जो चाहे चुपचाप करते चलो. नहीं तो खैर नहीं.

दूसरा प्रश्न है कि नितीश कुमार जैसे महानेता को अनंत सिंह, अजय (कविता) सिंह एवं सुनील पाण्डेय जैसे महानायकों को साथ लेकर चलने की क्या वजह है? ये राजनीती मुझे समझ नहीं आती, आप बताये. ये गठबंधन स्वच्छ छवि के दावे पर दाग नहीं लगता?









बिहार : जितना बदला, उतना बदलना बाकी स्वप्न बिहार कोशो दूर है.

शिकायत करने गई महिला पर भड़के नीतीश
Published: December 31, 2011 10:45 IST | Duration: 0:26
Read more at: http://khabar.ndtv.com/video/show/news/219889&cp


नीतीश का लोकायुक्त बेकार : टीम अन्ना
Published: November 10, 2011 11:26 IST | Duration: 0:48



किन्तु ये सत्य है कि जबतक नितीश से बेहतर विकल्प न हो, मैं भी उन्हें ही वोट देता रहूँगा. किसी ने सच कहा है 'अंधों में काना राजा'.