गृहस्थी अजीब धर्म है
गृहस्थ की धर्म पत्नी होती है
गृहस्थ का धर्म पत्नी को प्रसन्न रखना
पत्नी का धर्म पति को त्रस्त रखना
पति कुछ भी कर ले
पत्नी की नजर में नालायक
मजदूर
पत्नी को टेम्पू रिक्शा में घूमा
दो सौ की साड़ी दिला कर
सनीमा दिखा कर
खुश करने की कोशिश करता रहता है
प्रवासी मजदूर
पत्नी को गोआ, ताज, स्विट्ज़रलैंड
एसी ट्रैन टैक्सी, हवाई जहाज में घूमा कर
दो चार हजार की साड़ी दिला कर
फाइव स्टार में खाना खिला कर
खुश करने की कोशिश करता है
पर पति नालायक ही रहते हैं
और सदा रहेंगे
धर्म पत्नी की नजर में
पतियों के लिए अश्रुपूर्ण सहानुभति
परम पिता परमेश्वर से याचना प्रार्थना
अगले जन्म मोहे पत्नी बनैयहो
-अमिताभ रंजन झा
No comments:
Post a Comment