आकाश में एक दिन मैंने
चंदा को जब गिरते देखा,
आँखें मेरी फटी रह गयी
रगों में मेरे रक्त थम गया|
जोर से भागा उसे लपकने
सूरज ने झट किरण पसारी,
बांह फैलाये दौड़ा सवेरा
बादल भी खोले आँचल आया|
ठोकर खा के मैं तो गिर गया
पर ऊपर देखा राहत पाया,
मेघा अरुण की गोद में
था सुरक्षित भोला चंद्रमा|
पूर्णेंदु यूँ तो चहक रहा था
नींद से पर थी बोझिल आँखें,
झिलमिल किरणों के दामन में
छुपकर नटखट हंस भी रहा था|
पूरी रात जो की थी शरारत
थक के बिलकुल चूर हुआ था
शनैः शनैः गहरी निद्रा में
बेफिक्री से फिर सो चूका था|
मैं नींद से जागा फिर उस पल
आँख रगड़ते उठ के बैठा,
बाहर खिड़की से देखा, पाया
नवदिवस की प्रथम लालिमा|
और छोटी सी मेरी ऐश्वर्या
जागकर मुझसे लिपट रही थी,
कानों में शायद फ़ुसक के मेरे
नया दिन मंगल कह रही थी|
-अमिताभ रंजन झा
नया साल मंगल हो!
आकाश, ऐश्वर्या और हर बच्चे को समर्पित! उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना!
Sunday, January 1, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment