Saturday, March 31, 2012

ऐश्वर्या


मेरी प्यारी ऐश्वर्या

प्यारी प्यारी ऐश्वर्या
तेरी टूटी फूटी बात

छोटे छोटे हाथों का साथ

तेरा कोमल सा स्पर्श

वो सदाबहार उत्कर्ष
अनगिनत चुम्बन

कभी झूठमूठ का अनबन

न ख़त्म होने वाली उर्जा

हर पल जीवन का मजा
खिलखिला के हँसना

जो कभी जोर जोर से रोना

कंधे पे लटकना

आँखों का मटकना
तेरी हरेक बात

और पूरी की पूरी तू

बहुत प्यारी लगती है


प्रभु कृपा सदा बना रहे!

Love you!

अमिताभ रंजन झा

No comments:

Post a Comment