Tuesday, May 27, 2014

अच्छे दिन आने वाले हैं

किसी गली से गुजर रहा था
एक झोपड़ के पास मेरे
कदम बस ठिठक गए
दीवाल झुकी टूटी हुयी थी
ऊपर छत भी नहीं थी
घर अँधेरे में था डूबा
बाबा ने ताड़ी पी रखी थी
भूखे बच्चे बिलख रहे थे
रसोई में रोटी नहीं थी
माँ उन्हें फुसला रही थी कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं.

किसी नुक्कड़ से गुजर रहा था
चौपाल के पास मेरे
कदम बस ठिठक गए
महंगाई पर चर्चा चली थी
गरीबी भी बातों में निकली थी
बेरोजगारों की हालत बुरी थी
बिजली पानी किसी ने न देखी सुनी थी
विकास कागज पर हुयी थी
पर टीवी पर विज्ञापन आ आ कर
उनको हौसला दे रही थी कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं.

नए प्रधानमंत्री ने शपथ थी खायी
नयी सरकार कस्मे ले रही थी
मैं सोच में खोया हुआ था
चिंतन में गहरे डूबा हुआ था
मंदी जग में छायी हुयी थी
आय में बढ़त नहीं थी
टैक्स मुद्रास्फीति बहुत थी
मन को बस बहला दिया कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं.
निराशा को झुठला दिया कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं.
सपने नए फिर सजा लिया कह,
दिन बुरे जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं.

- अमिताभ रंजन झा



Sunday, May 18, 2014

#आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी

#आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी
आम आदमी पार्टी से जुड़ कर कुछ आम आदमी खास आदमी बन कर पार्टी के सिद्धांतों को ताक पर रख मनमानी करने लगे हैं. दुसरो की बात नहीं सुनना, ध्यान नहीं देना, सलाह पर ध्यान नहीं देना, निर्णय लेने में देरी करना, भाई बंधुओ मित्रो को पार्टी पद पर बिठा देना, टिकट देना, रैली – प्रमोशन के सलाह को दरकिनार करना, सोते रहना उनकी खासियत बन गयी है. पार्टी में ऐसे हितैषी हो तो शत्रुओं की आवश्यकता नहीं होती. ऐसे #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी के महिमा को सादर नमन:

सत्य तथ्य #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी – पचीसी – पचीस सूत्र
निम्नलिखित तथ्य को समझे और अपने जीवन में #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी मंत्र का जाप शुरू कर सुखद जीवन कि कामना को यथार्थ में बदले.
************************
१. दिल्ली में आप जीता #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी के कारण
२. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी को मनमानी करने का अधिकार है क्योंकि वो भवन बुद्ध महावीर और गुरु गोविन्द सिंह के अनेक में एक अवतार हैं
३. बिहार के निर्णय में सिर्फ उनकी सुनी गयी क्योंकि #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी अजय हैं अजीत हैं
४. कलंकित और अयोग्य लोगो को वो दल में लाते हैं क्योंकि #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी कि वाणी मात्र सुन के या बस उनके छाया का चरण स्पर्श कर के लोग के पाप धूल जाते हैं, मन पवित्र हो जाता है और योग्यता एकाएक उत्पन्न हो जाती है, अंधे को दृष्टि, गूंगे को वाणी, बहरे तो श्रवणशक्ति, अंगविहीन को अंग, अज्ञानी को ज्ञान, बाँझ को संतान, विद्याथियों को पास मार्क्स मिल जाते हैं.
५. विद्यापति को सारे कविता का डिक्टेशन #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी ने स्वप्न में आ के दिया था
६. जनक को #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी ने स्वप्न में बताया था कहा हल चलाने से सीता की उत्पत्त्ति होगी
७. वीर कुंवर सिंह #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी से प्रभावित हो के अंग्रेजो से लड़ने चले गए थे
८ . चाणक्य को को सारे ज्ञान #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी ने ही दिए थे
९. आर्यभट्ट को गणित और खगौल शास्त्र #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी ने सिखाया था
१०. बुद्ध को एनलाइटनमेंट #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी ने दिया था
११. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी को किसी भी मुद्दे पर मीडिया या लोगो को कुछ कहने कि आवश्यकता नहीं है क्योंकि वो डायरेक्ट लोगो के स्वप्न में आके सारी बात कहते हैं.
१२. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी के नाम सोचने मात्र से कुत्तो की दम सीधी हो जाती है, कछुआ कि गति बढ़ जाती है, सूर्य पश्चिम से दिन रात उगने लगती है, सागर अपने जल को मीठा कर देती है
१३. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी किसी की नहीं सुनते, किसी से बात नहीं करते, किसी से सलाह नहीं लेते क्योंकि वो सीधे मन कि बात जान लेते हैं, ध्यान लगा के. जब भी उनसे संपर्क करना हो और वो न मेल का रिप्लाई करे, न एस एम् एस का. न चिट्ठी का, न फ़ोन उठाये, तो हताश न हो, आँखें मूँद कर उनका स्मरण करें और सारी बात मन ही मन उनको बता दे, वो तुरंत सुन लेंगे।
१४. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी निर्णय लेने में देर करते हैं या नहीं लेते हैं क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है, फल सड़ भी जाए तो फिक्र नहीं वो पशुओ का भोजन या जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल हो सकता है.
१५. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी बिहार के अगले मुख्य मंत्री नहीं बनेंगे क्योंकि वो अमेरिका के अगले प्रेसिडेंट बनाने वाले हैं. वो भारत का अगला राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते क्योंकि वो मोनोगेमी में विश्वास रखते हैं, राष्ट्र का पति बनना स्वीकार नहीं।
१६. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी का ऐसा प्रभाव है कि कोई भी पार्टी आप कैंडिडेट्स के खिलाफ अपने कैंडिडेट नहीं खड़ी करने वाली है, ऐसा यू पी में हाल में सिर्फ सी एम् अखिसलेश कि पत्नी के साथ पिछले चुनाव में हुआ था
१७. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी के चरण पड़ते ही बिहार विकसित हो जायेगा, इन फैक्ट आलरेडी विकसित होना शुरू हो गया है
१८. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी का १००० मीटर लम्बा मूर्ति बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार पारित करने वाली है, उसमे पुरे नवग्रहो से, विश्व के हरेक गांव से लोहा और पत्थर मंगाया जाएगा
१९. गणेश से पहले हर पूजा में #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी नमो नमः मंत्र जप जाता है , सप्ता विपताः, अनंत चतुर्दशी कथा से पहले उनका सुमिरन किया जाता है. चौठ चन्द्र में चन्द्रमा ना दिखे तो कोई भी फल हाथ में लेकर उनका स्मरण कर, चाँद दुपरहिया में भी उग आवेगा।
२०. गायत्री जपे न जपे #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी जपने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, किसी को छींक आवे तो #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी जोर से कहने से उसकी आयु बढ़ जाती है.
२१. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी का नाम लेबे से मैली गंगा साफ़ हो जाती है, मुनसपलिटी का पानी भी फ़िल्टर हो जाता है, मोक्ष कि अपेक्षा रखने वालों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.
२२. मन में, चरित्र में, हालात में नेगेटिविटी हो तो #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी का नाम लेने मात्र से नेगेटिविटी पाजिटिविटी में बदल जाती है, यहाँ तक की ओ- रक्त भो ओ+ में बदल जाता है.
२३. भंडार में, किताब में, पर्स में #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमीका नाम लिख कर रख दे, अन्न, धन, ज्ञान में खुद बखुद बढ़ोत्तरी होती जाएगी।
२४. सृष्टि के महानयक #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी को कौन नहीं जानता? शस्त्र जिनको छेद नहीं सकते, अग्नि जिनको जला नहीं सकती, पवन जिनको सुखा नहीं सकता, कोई और नहीं वो #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी हैं.
२५. #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी बिहार का, भारत का, विश्व का और सृष्टि का सौभाग्य हैं. यदि वो बिहार में या भारत में या मीडिया में कही नजर नहीं आते तो हताश न हो, उनकी चुप्पी भी बोलती है, वो अदृश्य होकर भी सर्वव्यापी हैं.

मित्रो ऐसे देवता के देवता, राजाओ के राजा #आम-आदमी-पार्टी-के-खास-आदमी का चरणवंदन करें!

Friday, May 16, 2014

The Guy, Destroy or Buy

Good morning!
Today BJP is ought to become the Single Largest Party.
This was final during the days when instead of putting control on Scam, Corruption and Inflation, Congress itself started to get invlolved in scams, corruption and price rise.
Becaue of lack of alternatives, we Indian vote to REJECT. This time it was "Anyone but Congress"! BJP could have been Largest party in the leadership of any leader this time.
Identifying trend and using them for benefit is one of the qualities of a good businessman, here Modi is best.

Today's day is important for Modi as one of these may come to him: "The Guy, Destroy or Buy". Either he will be the guy, in case voters might have believed in his "Achche Din Aane Waale hai" advertisements on TV, Newspapers, FM on which Trillions spent for campaigning and advertisements. Trillions, yes you heard it right!
Otherwise all his opponents will try their level best to destroy him and bring him down. Or his sponsors will again spend billions to buy MPs in favour of him. Money talks!

Aam Aadmi Party too is bound to bite dust. If they could have contested on fifty seats, they might have won forty. The stupid decision to contest on five hundred seats may restrict them in single digit. This blunder have wasted effort and money of million volunteers and donators.
If they will keep committing such mistakes, people will soon stop supporting them.

Who ever makes government, be ready of consistent price rise, corruption and scams! Still, love India and hope for better tomorrow!

All the best!

आज मोदी आर या पार या व्यापार

शुभ प्रभात!
आज बीजेपी का सबसे बड़ी दल अर्थात सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनना तय है। ये तभी से तय होना शुरू गया था जब कांग्रेस में बैठे लोग ही भ्रष्टाचार एवं महंगाई को कंट्रोल करने के बदले स्वयं घोटाले करने लगे।
विकल्प के अभाव में हम भारतीय वोट ऑफ़ रिजेक्शन अर्थात "फलां नहीं जीते" नीति अपना कर वोट करते हैं। सो इस बार "कोई जीते, कांग्रेस नहीं" की लहर चल रही थी।
इस वर्ष कोई भी बीजेपी वाला होता तो भी बीजेपी का सबसे बड़ी दल बनना तय था। लहर को भुनाना अच्छे व्यवसायी की पहचान है, और मोदी पार्टी में बाजी मार ले गए ।

आज का दिन मोदी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज वो आर या पार या व्यापार!
भोली जनता उनके लाखो करोड़ के विज्ञापन द्वारा प्रचारित "अच्छे दिन आने वाले हैं" में भरोसा रख उन्हें स्पष्ट बहुमत दे सकती है!
ऐसा नहीं हो सका तो उन्होंने जिन जिन को नाराज किया है वो उन्हें कही का नहीं रखने की पूरी कोशिश करेंगे। हालाँकि मोदी के जिन स्पॉन्सरों ने पैसे पानी की तरह खर्च किया है वो सांसदों का ईमान खरीद मोदी को सपोर्ट करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। सच है पैसा बोलता है!

आम आदमी पार्टी को भी अपना औकात आज पता चल जायेगा। यदि वो पचास सीट पर लड़ते तो शायद चालीस सीट जीत जाते। किन्तु पांच सौ सीट पर लड़ने की मूर्खतापूर्ण निर्णय के कारण सिंगल डिजिट में ही रह जायेगी। इस निर्णय ने करोड़ो वालंटियर्स लाखो डोनटर्स का समय एवं पैसा बर्बाद किया है और लोग बार बार ऐसा करने से हिचकेंगे।
उसे याद रखना पड़ेगा "समय पाई तरुवर फले, केतक सिंचों नीर", अत्यधिक खाद और कार्बाइड के चक्कर में नुकसान सेहत को ही होता है।

जिसकी सरकार बने, हम महँगाई एवं भ्रष्टाचार पर कंट्रोल की न रखें तो अच्छा क्योंकि ये होने से रहा। फिर भी भारत हमको भी प्यारा है!

शुभकामना दोस्तों!