सुनहरी आग तू
चाँद बेदाग तू
सफ़ेद मेहताब तू
इश्क बेहिसाब तू|
उभरता शवाब तू
हुस्न लाजवाब तू
हसीन रुवाब तू
नशीली शराब तू|
एक पाक किताब तू
सुबह का आफताब तू
वजह ए बेताब तू
मेरी मन्नत का जवाब तू|
दुनिया के लिए ऐतराज तू
मेरी जन्नत का रिवाज तू
ज़माने के जले पर तेजाब तू
पर मेरे हर मर्ज का इलाज तू|
मेरी गुलाब तू
मेरी नाज तू
मेरी हमनवाज़ तू
मेरी हमराज तू|
मेरे आँखों का हिजाब तू
मेरे होठों का रियाज तू
मेरी दिल की आवाज तू
मेरी हसीन ख्वाब तू|
- अमिताभ रंजन झा
Tuesday, October 19, 2010
चाँद बेदाग
Labels:
#pravasi,
#pravasiofficial,
#yourquote,
#yqbaba,
#yqdidi,
#प्रवासी,
#प्रवासीसंग्रह,
Poems,
pravasiofficial,
yourquote,
yqbaba,
yqdidi,
कविता,
कहानी,
प्रवासी,
प्रवासीसंग्रह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment