हाल में एक शादी में शरीक हुआ. लड़के से बात हुयी. अच्छा पढ़ा, लिखा, टॉप कोलेज से एम बी ए. एक बड़े एम एन सी में मार्केटिंग हेड.
बहुत पहले एक जोक सुना था. एक आदमी की शादी तय हुयी. ससुराल में हल्ला था कि लड़का तो बहुत बड़ा टिम्बर मर्चेंट है. बाद में पता चला वो दातुन बेचता था. बहुत जोर से हंसा था मैं.
आज फिर वो जोक याद आया. पर हंसी नहीं आई.
लड़का कोलगेट कंपनी में डेंटल प्रोडक्ट अकाउंट का जोनल प्रभारी है. वाइट कोलर जॉब. महीने में एक लाख टूथ ब्रश तो आराम से हो जाता है. ऑफर्स, विज्ञापन हो तो और ज्यादा.
टी वी में डेंटिस्ट कहते हैं कि टूथ पेस्ट बदलते रहे कुछ महीने पर. हम दातुन हर रोज बदलते थे. नीम का दातुन निरोग भी रखता था और दन्त भी मजबूत करता था. दातुन मिलता रहे इसलिए लोग नीम का पेंड जगह लगाते थे.
फीचर कमोबेश वही है, ट्रेंड बदल गया है. हम वेस्ट को ब्लाइंडली फोलो करने लगे हैं. बेहतर होगा सेंसिब्ली फोलो करे. अपनी अच्छी चीजें बचा के रखे और वेस्ट की अच्छी चीजें ही अपनाये. जैसे वेस्ट करता आया है योग, आयुर्वेद को अपनाकर.
No comments:
Post a Comment