Monday, April 15, 2013

फेसबुक/ट्विटर डोमखाना बस्ती का कुक्कुर कटौव्वल

आम आदमी(केजरीवाल ), पप्पू (राहुल) और फेंकू (मोदी) का लड़ाई इ स्तर पर पहुचता जा रहा है कि पटना के मंदिरी मोहल्ला के चीना कोठी नाला पूल के पास का डोमखाना बस्ती का कुक्कुर कटौव्वल याद आ जाता है। रोज साँझ में मर्दबा ताड़ी आ पाउच का कॉकटेल पी के पहले घरवाली को पीटता आ फिर घरवाली (गाली ) गाड़ी आ झाड़ू से तरोतार कर देती . सब गाली का रिविजन पांच मिनट में, साथ ही नए नए अविष्कृत गालिया, अनोखी, अनसोची गालिया। मन ऐसा घिना जाता कि उधर जाना छोड़ देते चाहे लम्बा कट काहे नहीं लेना पड़ता। आम आदमी(केजरीवाल ), पप्पू (राहुल) और फेंकू (मोदी) का फेसबुक/ट्विटर पेज वैसा ही हो गया है। अनलायक, अनलायक, अनलायक!

जातिवादी न समझे मुझे, जात पूछे बिना स्कूल से ही टिफिन शेयर किया है और करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment