India has won the T20 World cup.
The song below is dedicated to the victorious Indian team, the T20 World champions!
रोबिन युवी धोनी ने
अपने बल्ले चमकाए|
रोहित गौतम वीरू ने
रनों के अम्बार लगाये||
आर पी पठान भज्जी ने
विकेट चटकाए|
योगी श्रीसंत ने
नैय्या पार लगाये||
कोई मारे चौके
कोई मारे छक्के|
कोई विकेट उखारे
कोई कैच लपके||
ऑसी इंग्लैंड अफ्रिकान
सबकी किस्मत फूटे|
अपने पडोसी के
सारे सपने टूटे||
सबके छूटे छक्के
बस रह गए हक्के बक्के|
इनकी हिम्मत के आगे
सब ने घुटने टेके||
- अमिताभ रंजन झा
Tuesday, September 25, 2007
T20 World cup 2007
Labels:
#pravasi,
#pravasiofficial,
#yourquote,
#yqbaba,
#yqdidi,
#प्रवासी,
#प्रवासीसंग्रह,
kavita,
Poems,
pravasiofficial,
T20,
yourquote,
yqbaba,
yqdidi,
कविता,
प्रवासी,
प्रवासीसंग्रह
Subscribe to:
Posts (Atom)