Tuesday, September 25, 2007

T20 World cup 2007

India has won the T20 World cup.
The song below is dedicated to the victorious Indian team, the T20 World champions!


रोबिन युवी धोनी ने
अपने बल्ले चमकाए|
रोहित गौतम वीरू ने
रनों के अम्बार लगाये||

आर पी पठान भज्जी ने
विकेट चटकाए|
योगी श्रीसंत ने
नैय्या पार लगाये||

कोई मारे चौके
कोई मारे छक्के|
कोई विकेट उखारे
कोई कैच लपके||

ऑसी इंग्लैंड अफ्रिकान
सबकी किस्मत फूटे|
अपने पडोसी के
सारे सपने टूटे||

सबके छूटे छक्के
बस रह गए हक्के बक्के|
इनकी हिम्मत के आगे
सब ने घुटने टेके||

- अमिताभ रंजन झा

No comments:

Post a Comment