Friday, March 29, 2013

पत्ताविहीन वृक्ष


This year Germany has witnessed darkest winter in past fifty years and coldest march in past hundred years. When I walk across the road, thre trees on the both sides are waiting for leaves. I have strange feeling when I see these leafless trees. A Hindi poem dedicated to the saviour of our lives "Trees".




ठंडी हवा के झोंकों से डोलती
पत्ताविहीन वृक्ष की डालियाँ
न जाने क्या क्या कहतीं हैं?

ठण्ड ख़तम हो ऐसा लगता नहीं,
सूरज और धूप का कही पता नहीं,
ऐसा तो अक्सर होता नहीं।

प्रकृति का ये कैसा प्रहार है?
वृक्ष को पत्तों का इंतजार है।
धरा को हरयाली की दरकार है।

सर्दी से आँखें खुले ही नहीं
रोने को आंशु भी नहीं क्योंकि
कभी हवा में नमी ही नहीं।

कही बूंद आंशु के है भी तो
बर्फ सी जमी रही क्योंकि
ठण्ड में कोई कमी नहीं ।

न पत्ते न फल फिर भी जी लेती हैं
दर्द इतना, सीने में पी लेती हैं,
हवा चले तो झूम ही लेती हैं।

- अमिताभ रंजन झा



No comments:

Post a Comment